India News(इंडिया न्यूज), Mamta Banerjee: झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को जमानत मिल चुकी है जिस पर टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी ने खुशी जताई है और ट्वीट करते हुए उनको शुभकामनाएं दी हैं। आपको बता दें कि 31 जनवरी को ईडी ने भूमि घोटाले में उनकी गिरफ्तारी कर ली थी। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं पूरी जानकारी।
हेमंत सोरेन को मिली जमानत
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जमानत मिलने पर खुशी जताई। झारखंड उच्च न्यायालय ने भूमि घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में उन्हें जमानत दे दी है।
Earthquake Today: भूकंप के तेज झटकों से हिला पेरू, इतनी रही तीव्रता, सुनामी की चेतावनी -IndiaNews
ममता बनर्जी ने किया ट्वीट
ममता ने ट्वीट करते हुए लिखा, “झारखंड के एक महत्वपूर्ण आदिवासी नेता और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एक मामले के कारण इस्तीफा देना पड़ा था, लेकिन आज उन्हें माननीय उच्च न्यायालय से जमानत मिल गई है! मैं बहुत खुश हूं और मुझे यकीन है कि वह तुरंत अपनी सार्वजनिक गतिविधियों को फिर से शुरू करेंगे। हेमंत, हमारे बीच आपका स्वागत है!” झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के कार्यकारी अध्यक्ष सोरेन को 31 जनवरी को धन शोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया था। 48 वर्षीय सोरेन वर्तमान में रांची की बिरसा मुंडा जेल में बंद हैं।