India News (इंडिया न्यूज़), Mamata Banerjee Injured: अक्सर चुनाव के बीच घायल होने वाली बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक बार फिर से चोटिल हो गई हैं। ताजा अपडेट के अनुसार ममता बनर्जी दुर्गापुर में हेलीकॉप्टर में चढ़ते समय घायल हो गईं। दरअसल सामने आए वीडियो के अनुसार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शनिवार को हेलीकॉप्टर के अंदर जा रहीं थी। जैसे ही वो सीढ़ियों से चढ़ कर अंदर घुंस रहीं थी वैसे ही चढ़ने के बाद वो गिर गईं। गिरने के बाद वो घायल हो गई हैं। खबर एजेंसी की मानें तो ये हादसा तब हुआ जब वो बर्दवान के दुर्गापुर में थीं ।
- मुख्यमंत्री ममता बनर्जी फिर हुईं घायल
- हेलीकॉप्टर में हुईं घायल
- राजकीय एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती।
अचानक गिर पड़ीं
देश में इस वक्त लोकसभा का चुनाव चल रहा है। बीते कल दूसरे फेज का मतदान हुआ है। जिसके बाद ममता ने शनिवार को आसनसोल में लोकसभा चुनाव के लिए दो प्रचार बैठकें कीं। वह दुर्गापुर से हेलीकॉप्टर से वहां जा रही थीं। हेलीकॉप्टर में बैठते समय वह अचानक गिर पड़ीं। खबरों के अनुसार इस हादसे के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 14 मार्च के बाद यह दूसरी घटना है, जब पश्चिम बंगाल की सीएम को कोलकाता के कालीघाट स्थित आवास पर गिरने के बाद माथे पर चोट लगी थी। 69 वर्षीय को कोलकाता के राजकीय एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया।
कांग्रेस कर रही ईवीएम पर हार का ठीकरा फोड़ने की तैयारी, अनुराग ठाकुर का विपक्ष पर बड़ा प्रहार