India News (इंडिया न्यूज), Murshidabad Violence : मुर्शिदाबाद में वक्फ को लेकर हुई हिंसा पर अब ममता बनर्जी की नेता ने बड़ा दावा किया है। टीएमसी नेता देबांशु भट्टाचार्य ने कहा है कि मुर्शिदाबाद में मुसलमान और हिंदू दोनों कह रहे हैं कि उन्हें नहीं पता कि हिंसा करने वाले कौन थे। दंगा करने के लिए बाहर से लोगों को लाया गया था। सीमावर्ती जिलों को बार-बार निशाना बनाया जा रहा है। बीजेपी का कहना है कि इसमें आतंकी शामिल हैं, तो ये आतंकी बीएसएफ की मौजूदगी में सीमा कैसे पार कर रहे हैं।

आपको बता दें कि इस हिंसा में अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि कई लोगों के घायल होने की खबर है। लगातार हो रही हिंसा को देखते हुए आखिरकार कोर्ट को इलाके में केंद्रीय रिजर्व बलों की तैनाती का आदेश देना पड़ा। इसके बाद अब वहां बीएसएफ ने मोर्चा संभाल लिया है।

केंद्र सरकार हालात पर नजर

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉ. सीवी आनंद बोस ने मुर्शिदाबाद और राज्य के अन्य हिंसा प्रभावित इलाकों के हालात पर गहरी चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि राजभवन का कोर ग्रुप मुर्शिदाबाद और अन्य संवेदनशील इलाकों में हालात पर लगातार रियल टाइम बेसिस पर नजर रख रहा है। इसके अलावा केंद्र सरकार भी दिल्ली से हालात पर नजर रख रही है।

राज्यपाल बोस ने जानकारी दी है कि इस मुद्दे पर उनके और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच चर्चा हुई है और स्थिति की गंभीरता को देखते हुए केंद्र सरकार और गृह मंत्रालय भी पूरी तरह सतर्क है और हालात पर नजर रख रहा है।

इलाके में बीएसएफ की 9 कंपनियां तैनात

बंगाल के राज्यपाल ने जानकारी दी है कि केंद्र सरकार ने पर्याप्त संख्या में केंद्रीय बलों की तैनाती की है और जरूरत पड़ने पर और भी बलों को तैनात करने के लिए तैयार है। फिलहाल बीएसएफ की 9 कंपनियां तैनात हैं और इसके अलावा सीआरपीएफ, आरपीएफ और आरआईएफ भी किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। केंद्रीय बलों के साथ राज्य पुलिस भी इलाके में सक्रिय है और उपद्रवियों की धरपकड़ की जा रही है।

दीदी के राज में मुस्लिमों ने हिंदू महिला का मिटा दिया सुहाग, हर पल अपने पिता और दादा को ढूंढ रहे छोटे-छोटे बच्चे

इन्होने फैलाया ऐसा वायरस, PM मोदी ने कांग्रेस के शहजादे पर लगाया ऐसा इल्जाम, उड़ गईं सोनिया गाँधी की नींदे