India News (इंडिया न्यूज), Mamata Banerjee: अगले साल होने वाली लोकसभा चुनाव को लेकर सारी पार्टियां अभी से हीं एक्टिव नजर आ रही है। सत्ता पर काबिज भाजपा सरकार को सत्ता से हटाने के लिए सारी विपक्षी पार्टियों ने मिलकर इंडिया गठबंधन बनाया है। इसके साथ हीं नेताओं की बयानबाजी भी शुरु हो चुकी है। इसी क्रम में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज (26 अक्टूबर) केंद्र सरकार पर ईडी की रेड और एनसीईआरटी (NCERT) की सिफारिश सहित अन्य कई मुद्दों को लेकर निशाना साधा है।

  • स्कूली पाठ्यपुस्तकों में ‘इंडिया’ के जगह ‘भारत’
  • नोटबंदी और जीएसटी पर हमला

बीजेपी मोह्म्मद बिन तुगलक

टीएमसी की चीफ Mamata Banerjee ने देश में हो रही ईडी की कार्रवाई को लेकर कहा कि ”बीजेपी चुनाव से पहले देशभर में विपक्षी दलों के नेताओं के खिलाफ ईडी की छापेमारी कर गंदा खेल खेल रही है। मेरा सवाल है क्या बीजेपी के किसी नेता के घर पर एक भी रेड की गई।” वहीं एनसीईआरटी कमेटी की स्कूली पाठ्यपुस्तकों में ‘इंडिया’ के जगह ‘भारत’ करने से संबंधी सिफारिश पर कहा कि अचानक से ये बात क्यों की जा रही है। उनका इशारा इंडिया गठबंधन के कारण था। इसके अलावा उन्होंने मोदी सरकार का बड़ा निर्णय नोटबंदी और जीएसटी को लेकर कहा कि बीजेपी मोह्म्मद बिन तुगलक की तरह हो गई जो कि इतिहास बदलना चाहती है।

सर्वसम्मति से स्वीकार हुआ प्रस्ताव

बता दें कि एनसीईआरटी की किताबों में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। पैनल द्वारा पुस्तकों के अगले सेट को ‘इंडिया’ के बजाय ‘भारत’ के साथ मुद्रित करने के प्रस्ताव को इसके सदस्यों ने सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया है। उच्च स्तरीय समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर सीआई इसाक के अनुसार, एनसीईआरटी किताबों के अगले सेट में इंडिया का नाम बदलकर भारत कर दिया जाएगा। यह प्रस्ताव कुछ महीने पहले दिया गया था और अब इसे स्वीकार कर लिया गया है।

Also Read: