India News (इंडिया न्यूज),Mamata Banerjee on Murshidabad Riots: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने मुर्शिदाबाद हिंसा पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। इमामों के साथ बैठक में ममता ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि बंगाल को बदनाम किया जा रहा है। भाजपा वाले झूठे वीडियो दिखाते हैं। मैं हर धर्म की बात करती हूं। ममता ने कहा, केंद्र कहता है कि इसमें बांग्लादेश का हाथ है। अगर बंगाल पर बोलना है तो मेरे सामने बोलें।

हिंदू ट्रस्ट में मुस्लिम को शामिल करेंगे? वक्फ अधिनियम पर सुप्रीम कोर्ट ने ऐसा क्या कहा कि जश्न मनाने लगे देश भर के मुसलमान

ममता की इमामों से मुलाकात

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को नेताजी इंडोर स्टेडियम में वक्फ एक्ट को लेकर इमामों से मुलाकात की। इस दौरान इमामों को संबोधित करते हुए उन्होंने माना कि मुर्शिदाबाद के कुछ इलाके अशांत रहे, कुछ घटनाएं हुईं। मुख्यमंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि झूठी खबरें फैलाकर पश्चिम बंगाल को बदनाम किया जा रहा है। ममता ने आगे कहा कि मैं हर धर्म के सम्मान की बात करती हूं। हम प्रदेश में हिंदू-मुस्लिम संघर्ष नहीं होने देंगे, मैं हाथ जोड़कर शांति की अपील करती हूं।

सीएम ने यह भी कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं पर भी अटैक हुआ। पार्टी कार्यालय पर भी हमला किया गया। मुर्शिदाबाद में हाल ही में जो हिंसा हुई, वह एक प्लान के तहत की गई। आज इस देश में संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। यह भाजपा का संविधान नहीं, बल्कि भारत का संविधान है। ममता बनर्जी ने कहा, मुर्शिदाबाद जिले के कुछ इलाकों में वक्फ एक्ट को लेकर कुछ घटनाएं हुई हैं, लेकिन इसे तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि संसद में वक्फ एक्ट के खिलाफ टीएमसी ने सबसे मुखरता से लड़ाई लड़ी, लेकिन अफवाह फैलाकर पार्टी को बदनाम किया जा रहा है।

बीजेपी पर बरसीं ममता बनर्जी

इसके अलावा ममता बनर्जी ने भाजपा पर बाहरी लोगों को बुलाने और हिंसा कराने का आरोप लगाया। मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा एक सुनियोजित साजिश थी। घुसपैठियों को क्यों आने दिया गया? सीमा की जिम्मेदारी बीएसएफ की है। सीमा की जिम्मेदारी बीएसएफ की है। सीमा का प्रबंधन करना राज्य सरकार की जिम्मेदारी नहीं है। उन्होंने कहा कि हमने पश्चिम बंगाल को बदनाम करने के लिए झूठी खबरें फैलाई हैं। मैं सभी इमामों और पुजारियों का सम्मान करती हूं।

सीएम ममता ने आगे कहा कि हम रवींद्रनाथ ठाकुर की विचारधारा में विश्वास करते हैं। उन्होंने चुनौती भरे लहजे में कहा, मैं केंद्र की मोदी सरकार से पूछना चाहती हूं कि उन्होंने वक्फ एक्ट पारित करने में इतनी जल्दबाजी क्यों की? सीएम ने भाजपा पर आरोप लगाया कि इन लोगों को सिर्फ सत्ता से मतलब है। जब तक हम यहां हैं, किसी भी कीमत पर हिंदू-मुस्लिम विवाद नहीं होने देंगे। अपने संबोधन में उन्होंने आगे कहा कि अगर वे बंगाल में जीत गए तो आपका खाना-पीना बंद कर देंगे।

वे बाहर से लोगों को ला रहे हैं और दंगे करा रहे हैं

भाजपा पर निशाना साधते हुए ममता ने कहा, आप लोग राम और रहीम के अधिकार छीनना चाहते हैं। आप यूनुस के साथ गुप्त रूप से बैठकें करते हैं। अगर केंद्र सरकार कहती है कि बांग्लादेश शामिल है, तो बीएसएफ कहां है? तो आपने ऐसा कैसे होने दिया? वे बाहर से लोगों को ला रहे हैं और दंगे करा रहे हैं। यह जुमला सरकार है। ममता ने कहा, मोदी जी के जाने के बाद शाह क्या करेंगे? मैं मोदी जी से अनुरोध करूंगी कि वे नियंत्रण करें, उन्होंने सब कुछ एजेंसी के हाथ में दे दिया है।

अमित शाह पर निशाना

अमित शाह पर निशाना साधते हुए ममता ने कहा, अमित शाह के बंगाल के आईटी सेक्टर में संपर्क हैं। आपको किस बात की जल्दी है? आप कभी प्रधानमंत्री नहीं बन पाएंगे। मैं प्रधानमंत्री मोदी से कहूंगी कि वे अमित शाह को नियंत्रित करें। और मैं कहूंगा कि यह हिंदुओं और मुसलमानों के बीच सांप्रदायिक तनाव पैदा करने के लिए एक पूर्व नियोजित हमला था। मैं इंडिया अलायंस को कहूंगी कि आइए एक साथ आएं और एक साथ लड़ें। आज यहां हुआ, कल वहां होगा। बाहर से गुंडों को लाकर यह किया गया। रामनवमी के लिए इसकी योजना बनाई गई थी, जनता ने ऐसा नहीं होने दिया। आप समझिए कि हर समाज में कुछ गद्दार होते हैं।

बीजेपी ने ममता पर हमला किया

सरकारी सूत्रों ने बताया है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय को मुर्शिदाबाद दंगों की शुरुआती जांच रिपोर्ट मिल गई है, जिसमें कहा गया है कि कथित बांग्लादेशी बदमाशों ने इसे अंजाम दिया है। वहीं, भारतीय जनता पार्टी आक्रामक है और इन दंगों को लेकर सीएम ममता बनर्जी पर लगातार हमला बोल रही है। मंगलवार को बीजेपी नेता दिलीप घोष ने ममता सरकार पर यहां बांग्लादेश जैसे हालात पैदा करने का आरोप लगाया। बीजेपी नेता ने आरोप लगाया कि ‘रामनवमी से पहले हिंसा का माहौल बनाकर पश्चिम बंगाल की सीएम हिंदुओं को उनके घरों में बंद रखने की साजिश कर रही हैं।

‘दिशा’ की बैठक में सांसद कुमारी सैलजा ने अधिकारियों की लगाई क्लास, सांसद सुविधा केंद्र के कर्मचारी को प्रताड़ित करने को लेकर सुनाई ‘खरी-खरी’