India News (इंडिया न्यूज), Mamata Banerjee Protest: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में पिछले सप्ताह एक प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ बर्बरतापूर्वक बलात्कार और हत्या मामले में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम दोषियों के लिए मौत की सजा की मांग करते हैं। बीजेपी के राज्य में कुछ नहीं होता। उन्होंने आरोप लगाया कि सीपीएम और बीजेपी ने सिर्फ आरजी किया और अस्पताल में तोड़फोड़ की। साथ ही उन्होंने पीड़िता के लिए न्याय और आरोपियों के लिए मौत की सजा की मांग कर रही हैं।

मुझे धमकी न दें सीपीएम और बीजेपी- ममता

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि मुझे पता है कि सीपीएम और बीजेपी आरजी कर गए और तोड़फोड़ की। वे रात 12-1 बजे वहां गए, वीडियो में दिख रहा है कि सीपीएम ने डीवाईएफआई का झंडा और बीजेपी ने राष्ट्रीय ध्वज लिया है। राष्ट्रीय ध्वज का इस्तेमाल हर जगह नहीं होता, इसका एक कोड होता है, उन्होंने इसका दुरुपयोग किया है, उन्हें सजा मिलनी चाहिए।

Bangladesh में छाया भीषण जल संकट, भारत से भीख मांग रहा Yunus सरकार का यह मंत्री

उन्होंने आगे कहा कि मणिपुर में जब घटना हुई तो बीजेपी और सीपीएम ने कितनी टीमें भेजीं? हाथरस, उन्नाव में कितनी टीमें भेजीं? वे मुझे कुछ भी कहें, मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। जब तक मैं यहां हूं, मैं लोगों के लिए काम करूंगी। सीपीएम और बीजेपी मुझे धमकी न दें, हम चुनाव लड़े बिना नहीं आए हैं।

ममता सरकार पर बीजेपी हमलावर

बता दें कि, पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री सुकांता मजूमदार ने कहा कि हमने TMC के पुलिस को कहा है कि हमारे रहते वे किसी महिला को गिरफ्तार नहीं करेंगे। हम किसी महिला पर आंच नहीं आने देंगे। महिलाओं के ऊपर अत्याचार बंद होना चाहिए। ममता बनर्जी को रैली के लिए अनुमति की जरूरत नहीं है, लेकिन जब बीजेपी कुछ करने जाती है तब अनुमति की जरूरत होती है।बीजेपी के लिए ही सारे नियम हैं।

‘जरा सोचो हिंदुओं…’, BJP नेता कपिल मिश्रा के नाम से दिल्ली के कई इलाकों में लगे ये भड़काऊ होर्डिंग्स

उन्होंने आगे कहा कि पुलिस कमिश्नर विनीत कुमार गोयल को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। ऐसे लोग कोलकाता के पुलिस कमिश्नर नहीं हो सकते, उन्हें इस घटना की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा देना चाहिए।

Jammu- Kashmir में 10 साल बाद होने जा रहा विधानसभा चुनाव, जानें कितने चरण में होगा चुनाव; कब आएंगे नतीजे