India News (इंडिया न्यूज), Kolkata Rape Murder Case: कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए रेप-मर्डर मामले को लेकर पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पूरी तरह से घिर गई है। सीएम ममता सिर्फ बीजेपी के निशाने पर ही नहीं हैं बल्कि विपक्षी दलों के उनके कई सहयोगी भी खुलकर बोल रहे हैं। इस बीच कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बाद अब आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कोलकाता रेप केस पर सवाल उठाए हैं।
लालू यादव ने ममता पर साधा निशाना
बिहार के पूर्व सीएम लालू ने कहा है कि कोलकाता में लड़की के साथ जघन्य कृत्य हुआ है। वहां की सरकार को इस मामले पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। साथ ही डॉक्टर जो मांग कर रहे हैं वो जायज है। सरकार को डॉक्टरों की मांगें पूरी करनी चाहिए।
Israeli हवाई हमले में हमास के दो आतंकवादियों की मौत, पश्चिमी तट पर हिंसा बढ़ी
राहुल गांधी ने क्या कहा?
बता दें कि, इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कोलकाता रेप केस को लेकर सवाल उठाए थे। उन्होंने लिखा था, कोलकाता में जूनियर डॉक्टर के साथ रेप और हत्या की वीभत्स घटना से पूरा देश स्तब्ध है। जिस तरह से उसके साथ किए गए क्रूर और अमानवीय कृत्य की परतें खुल रही हैं, उससे डॉक्टर समुदाय और महिलाओं में असुरक्षा का माहौल है। पीड़िता को न्याय दिलाने के बजाय आरोपियों को बचाने का प्रयास अस्पताल और स्थानीय प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़े करता है।
Israeli हवाई हमले में हमास के दो आतंकवादियों की मौत, पश्चिमी तट पर हिंसा बढ़ी