India News (इंडिया न्यूज), Sant Kabir Nagar News : यूपी के संत कबीर नगर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पति ने अपनी पत्नी की दूसरी शादी उसके प्रेमी से करा दी। और उसे भगा दिया। जिसने भी यह खबर सुनी वह हैरान रह गया। यह मामला धनघटा थाना क्षेत्र के कटार जोत गांव का है। यहां बबलू नाम के शख्स ने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से दानीनाथ शिव मंदिर में करा दी। जानकारी के मुताबिक बबलू की शादी साल 2017 में गोरखपुर जिले के बेलघाट थाना क्षेत्र के भूलनचक गांव निवासी तौली राम की बेटी राधिका से हुई थी। दोनों के परिवार खुशी-खुशी रह रहे थे। सबसे बड़ी बात यह है कि उनके दो बच्चे भी हैं।

बबलू रोजी-रोटी के लिए घर से बाहर रहता था। यहीं से उसकी पत्नी राधिका का गांव के ही युवक विकास से प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। जब पति बबलू को इस बात की जानकारी हुई तो घर में पारिवारिक कलह शुरू हो गई, जिससे वह परेशान रहने लगा।

पत्नी और प्रेमी की शादी करा दी

पत्नी के प्रेम प्रसंग के बारे में जानने के बाद बबलू ने इसका स्थायी समाधान निकालने के लिए जो सोचा उसने सभी को चौंका दिया। बबलू अपनी पत्नी के साथ धनघटा तहसील पहुंचा और वहां शपथ पत्र बनवाया और फिर दानीनाथ शिव मंदिर में राधिका और उसके प्रेमी विकास की शादी करवा दी।

बबलू ने दोनों बच्चों की जिम्मेदारी ली

राधिका की दूसरी शादी करवाने के बाद बबलू ने दोनों बच्चों की जिम्मेदारी खुद उठाने का फैसला किया और राधिका से नई जिंदगी शुरू करने को कहा। इस शादी में पूरा गांव इकट्ठा हुआ। सभी गांव वालों के सामने विकास ने राधिका की मांग में सिंदूर भरा। दोनों ने एक दूसरे के गले में वरमाला डाली। राधिका ने विकास के पैर छुए।

मजबूरी में लिया ये फैसला- बबलू

शादी के बाद राधिका रोने लगी। यह देख वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए। लोगों ने उसे सांत्वना दी और कहा कि अब शादी हो गई है तो रोने का क्या मतलब है। पत्नी की दूसरी शादी करवाने के बारे में बबलू ने कहा, मैंने अपनी पत्नी राधिका को विकास के साथ रंगे हाथों पकड़ा था। दोनों फोन पर बात कर रहे थे। वह अपने प्रेमी के साथ भाग गई। चार दिन बाद वापस आ गई। मैंने थाने में शिकायत भी दर्ज कराई।

फिर मेरी पत्नी ने थाने में बयान दिया कि वह विकास के साथ रहेगी। मैंने गांव और मोहल्ले के लोगों को इकट्ठा किया। मुझे लगा कि उसकी शादी विकास से कर देना ही ठीक रहेगा। मजबूरी में मैंने यह फैसला लिया है।\

मस्जिद की मीनार को तिरपाल से ढका, मचा बवाल, पीएम मोदी पर साधा गया निशाना, बाद में सामने आई असल वजह

Video : मुंबई, कोलकाता समेत कई जगहों पर वक्फ बिल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, SC में बिल के खिलाफ याचिका हुई दाखिल