India News (इंडिया न्यूज़), Meet with Facebook, दिल्ली: केरल का एक युवक 17 साल ब्रिटेन गया था, नौकरी की तलाश में। तब से उसका अपने परिवार से कोई बातचीत नहीं हुई थी। परिवार ने संपर्क करने की कोशिश की पर हो नहीं पाया। 10 जुलाई को वकील दीपा जोसेफ ने दिल्ली एयरपोर्ट के इंटरनेशनल टर्मिनल पर मौजूद दी, वहां एक आदमी और कैफेटेरिया के लोगों को झगड़ा करते देखा। कर्माचारियों का कहना था व्यक्ति ने खाना चुरा लिया था। दीपा ने खाने के पैसा का भुगतान किया।
- आपातकाल प्रमाणपत्र पर आया
- 17 पहले ब्रिटेन गया था
- दो डॉलर सिर्फ जेब में
जिसे व्यक्ति पर खाना चुराने का आरोप था वह 6 जुलाई को आपतकाल प्रमाणपत्र पर दिल्ली आया था। मूल रुप से केरल के तिरुवनंतपुरम का रहना वाला नगरूर (37 साल), 17 साल पहले ब्रिटेन चला गया था।
दो डॉलर और बिना सिम कार्ड वाला फोन
‘इंडियन एक्सप्रेस’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक दीपा ने नगरूर से जानकारी मांगी पर वह साफ जवाब नहीं दे पाया और काफी पेरशान लग रहा था। दीपा ने कहा कि उसके पास केवल दो डॉलर और बिना सिम कार्ड वाला एक पुराना मोबाइल फोन था। मेरा कार्यक्रम पहले से तय था, इसलिए मैं उनकी मदद के लिए वहां रुक नहीं सकी।’ हालांकि दीपा ने उसकी तस्वीरें अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट कर दी इस उम्मीद के साथ की कोई उसे पहचान लेगा।
मां पुलिस स्टेशन पर मौजूद
उसी शाम एक शख्स ने अपने पते के साथ एक पुलिस अधिकारी का संपर्क नंबर शेयर किया। जब दीपा ने पुलिस से संपर्क किया, तो पता चला की उसकी मां पहले से पुलिस स्टेशन में मौजूद है। मां ने सारी कहानी दीपा को बताई।इसके बाद दीपा दिल्ली में उसका पता लगाने निकलीं।
मां से मिला
रविवार को वह नेगरूर अपनी मां से मिला। उसकी मां ने कहा कि ‘वह 17 साल पहले ब्रिटेन गया था, लेकिन उसने मुझे वहां नौकरी के बारे में कभी नहीं बताया। वह कभी कभार ही फोन करता था। मुझे लगा कि मैंने उसे हमेशा के लिए खो दिया है।’
यह भी पढ़े-
- उत्तराखंड जाने का सोच रहे हैं तो रुक जाएं, मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट
- साईबर ठगों के शिकार कारोबारी के पुलिस ने 11 लाख 50 हज़ार रुपए कराए वापस