India News (इंडिया न्यूज), Mani Shankar Aiyar On Rajiv Gandhi : कांग्रेस के बड़े नेता मणिशंकर अय्यर के इंटरव्यू ने पार्टी में बवाल मचा दिया है। एक इंटरव्यू में मणिशंकर अय्यर ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को लेकर बड़ा बयान दिया है। कांग्रेस जिन राजीव गांधी को सूचना क्रांति का जनक बताती है, तो वहीं पार्टी के बड़े नेता के उनकी शैक्षणिक योग्यता पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्हें हैरानी होती है कि ऐसे व्यक्ति को भारत का प्रधानमंत्री कैसे बना दिया गया।
अय्यर के मुताबिक, राजीव गांधी उतने क्वालिफाइड नहीं थे कि उन्हें पीएम बनाया जाए। मणिशंकर अय्यर के इश बयान के बाद अब कांग्रेस अपने ही घर में फंस गई है। बीजेपी ने भी बिना देर किए इस मुद्दे को उठा लिया है। BJP नेता अमित मालवीय ने बुधवार को अपने आधिकारिक ‘X’ हैंडल पर एक वीडियो साझा किया है।
‘राजीव गांधी दो बार हुए फेल’
अमित मालवीय की तरफ से शेयर किए गए वीडियो में मणिशंकर अय्यर ये कहते हुए नजर आ रहे हैं कि राजीव गांधी पढ़ाई में अच्छे नहीं थे। अय्यर ने कहा, राजीव गांधी कैंब्रिज में फेल हुए, जहां पास होना बहुत आसान माना जाता है। इसके बाद उन्होंने इंपीरियल कॉलेज लंदन में दाखिला लिया, लेकिन वहां भी फेल हो गए। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि राजीव गांधी अकादमिक रूप से संघर्ष कर रहे थे. कैंब्रिज और इंपीरियल कॉलेज दोनों जगह असफल रहे। फिर भी उन्हें देश का प्रधानमंत्री बना दिया गया। परदा हटने दो।
‘राजीव गांधी एक एयरलाइन पायलट थे’
इंटरव्यू में अय्यर ने कहा कि राजीव गांधी एक एयरलाइन पायलट थे, लेकिन उनकी शिक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठते हैं. उन्होंने कहा, कैंब्रिज में फेल होना मुश्किल होता है, क्योंकि यूनिवर्सिटी छात्रों को पास कराने की पूरी कोशिश करती है। फिर भी राजीव गांधी फेल हो गए। इसके बाद वे इंपीरियल कॉलेज लंदन गए, वहां भी असफल रहे। वैसे बता दें कि ये कोई पहली बार नहीं है जब अय्यर ने विवादित बयान दिया हो।
लेकिन इस बयान के बाद कांग्रेस के लिए नई मुश्किलें खड़ी हो गई हैं। इससे पार्टी की छवि पर और असर पड़ सकता है। वैसे अय्यर की टिप्पणियों पर कांग्रेस सांसद कुंवर दानिश अली ने कहा कि, राजीव गांधी को देश में आईटी क्रांति और आधुनिकीकरण लाने के लिए याद किया जाता है। उन्होंने पंचायती राज व्यवस्था की भी शुरुआत की थी।