India News (इंडिया न्यूज़), Manipur CM N Biren Singh: मणिपुर में बिना कपड़ों के दो महिलाओं को घुमाने की शर्मनाक घटना को लेकर पूरे देश में आक्रोश है। इस घटना के बाद से लोग राज्य के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। अब सीएम एन बीरेन सिंह ने ये साफ कर दिया है कि वह अपने पद से इस्तीफा नहीं देंगे। राज्य में जारी हिंसक घटनाओं को लेकर लगातार मणिपुर की कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।
“मणिपुर की जनता चाहेगी तो मैं अपना पद छोड़ दूंगा”
मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने हाल ही में एक बातचीत के दौरान अपने इस्तीफे को लेकर कहा, “इस्तीफे का तो सवाल ही नहीं हैं, लेकिन केंद्रीय नेतृत्व बोले तो पर वह ऐसा करने को तैयार हैं।” बता दें कि दो महिलाओं का निर्वस्त्र घुमाने का वीडियो सामने आने के बाद विपक्ष लगातार एन बीरेन सिंह के इस्तीफे की मांग कर रहा है। ऐसे में जब उनसे ये सवाल किया गया कि उनके इस्तीफे की बात चल रही है, साथ ही पार्टी भी उनसे इस्तीफे के लिए कह सकती है। जिसके जवाब में सीएम ने कहा, “मणिपुर की जनता ने मुझे चुना है। इस्तीफे का सवाल ही नहीं है, लेकिन हां, अगर केंद्रीय नेतृत्व कहता है और मणिपुर की जनता चाहेगी तो मैं अपना पद छोड़ दूंगा।”
Also Read:
- हिंडन नदी का जलस्तर बढ़ने से डूबे नोएडा के कई इलाके, एक साथ 500 गाड़ियों के तैरने का वीडियो
- कारगिल विजय दिवस के मौके पर सीएम योगी ने वीर सपूतों को दी श्रद्धांजलि, बलिदानियों के स्वजनों से की मुलाकात