India News (इंडिया न्यूज़), Manipur Violence: मणिपुर बीजेपी की प्रदेश अध्यक्ष ए शारदा देवी ने राहुल गांधी के मणिपुर यात्रा की सराहना की है। उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात में राहुल गांधी के राज्य दौरे की सराहना करती हूं। इसके अलावा उन्होंने मणिपुर के हालात के पीछे पूर्व सरकार को जिम्मेदार ठहराया है।
उन्होंने कहा, ‘मौजूदा हालात में मैं राहुल गांधी के राज्य दौरे की सराहना करता हूं. हालाँकि, ध्यान स्थिति को सुलझाने और शांति वापस लाने पर होना चाहिए। मुद्दे का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए’
पूर्व सरकार पर लगाएं आरोप
उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री एन बीरन सिंह द्वारा पद से इस्तीफा ना लेने के फैसले में कहा कि लोग मुख्यमंत्री के समर्थन में सामने आए हैं क्योंकि उन्हें विश्वास है कि स्थिति में सुधार होगा। लोगों का मानना है कि अगर इस बार हालात पर काबू नहीं पाया गया तो हालात बेकाबू हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य की मौजूदा स्थिति पिछली सरकार की करनी का नतीजा है।
बता दे कि बीते दिन सीएम बीरेन सिंह के पद से इस्तीफा देने की अटकलें लग रही थी। वहीं उनके राज्य सचिवालय पहुंचने पर समर्थकों की भारी भीड़ जमा हो गई थी। हालांकि सीएम ने बाद में इस्तीफा देने से इनकार कर दिया था।
राहुल गांधी ने मणिपुर का दो दिवसीय दौरा किया
भारत के पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में पिछले दो महीने से हिंसक घटनाएं हो रही है। ऐसे में कांग्रेस के नेता राहुल गांधी मणिपुर के दो दिवसीय दौरे पर गए थे। इस दौरान उन्होंने मणिपुर में हिंसा से ग्रसित राहत शिविरों में रहने वाले लोगों से मुलाकात की। हालांकि राहुल गांधी की मणिपुर यात्रा पर बीजेपी ने जमकर निशाना साधा था।
ये भी पढ़ें- Uniform Civil Code: यूसीसी पर कपिल सिब्बल ने पीएम मोदी से पूछे सवाल, आखिर क्या लागू करना चाहते हैं पीएम?