India News ( इंडिया न्यूज़ ) Manipur Violence : मणिपुर में जातीय संघर्ष के दौरान मारे गए 64 लोगों के शव बृहस्पतिवार को उनके परिजनों को सौंप दिए गए है।अधिकारियों ने बताया कि ये शव अस्पताल के मुर्दाघर में रखे हुए थे। बता दें, जून में मणिपुर में शुरू हुई हिंसा के दौरान मारे गए इन लोगों में से 60 लोग कुकी समुदाय से थे। अब अंतिम संस्कार के लिए उनके परिजनों को सौंप दिया गया है।
सुप्रीम कोर्ट ने दिए ये निर्देश
सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था, “या तो मृतक के रिश्तेदार शव स्वीकार कर सकते हैं और मणिपुर सरकार द्वारा चिह्नित 9 स्थलों में से किसी पर भी अंतिम संस्कार कर सकते हैं या राज्य सरकार शवों के अंतिम संस्कार की कार्रवाई नियम अनुसार करे। आपको बता दें कि मुर्दाघर में 24 शव थे, जिनके बारे में माना जाता है कि वे कुकी के थे। आदिवासियों ने इंफाल से शव लाए जाने तक उन्हें दफनाने से इनकार कर दिया था। वहीं एक अधिकारी ने कहा, ”हम उम्मीद कर रहे हैं कि इन शवों पर भी दावा किया जाएगा और अंतिम संस्कार किया जाएगा।
इतने शवों की हुई पहचान
जातीय हिंसा के दौरान 175 मौतें हुईं और 169 शवों की पहचान की गई। शीर्ष अदालत ने कहा कि पहचाने गए 169 शवों में से केवल 81 पर पीड़ितों के रिश्तेदारों ने दावा किया था। समिति की रिपोर्ट में कहा गया था कि 94 लावारिस शवों को राज्य के अधिकारियों द्वारा बनाए गए मुर्दाघरों में संरक्षित किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें –