India News (इंडिया न्यूज़),Sonia Gandhi On Manipur Violence: कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक वीडियो जारी कर संदेश दिया है। बता दें सोनिया गांधी ने इस वीडियो में मणिपुर में हो रहे हिंसा को लेकर दुख जताया है। सोनिया गांधी का कहना है कि हिंसा ने मणिपुर में लोगों के जीवन को तबाह कर दिया है और हजारों लोगों को उजाड़ दिया है, ने हमारे राष्ट्र की अंतरात्मा में एक गहरा घाव छोड़ दिया है।
वीडियो जारी कर सोनिया गांधी ने कहा,”…अभूतपूर्व हिंसा जिसने आपके राज्य (मणिपुर) में लोगों के जीवन को तबाह कर दिया है और हजारों लोगों को उजाड़ दिया है, ने हमारे राष्ट्र की अंतरात्मा में एक गहरा घाव छोड़ दिया है… उपचार के मार्ग पर चलने का हमारा विकल्प आकार लेगा जिस तरह का भविष्य हमारे बच्चों को विरासत में मिलेगा…”
बता दें कि मणिपुर में अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा देने की मेइती समुदाय की मांग के विरोध में तीन मई को पर्वतीय जिलों में ‘आदिवासी एकजुटता मार्च’ के आयोजन के बाद हिंसक झड़पें शुरू हो गई थीं। इस हिंसा में अब तक करीब 100 लोगों की मौत हुई है और 300 से अधिक लोग घायल हुए हैं।
ये भी पढ़ें – PM Modi Yoga At UN: UN मुख्यालय में पीएम मोदी ने हजारों लोगों के साथ किया योग, कहा- योग का मतलब है जोड़ना इसलिए ..