India News (इंडिया न्यूज), Manipur Violence: मणिपुर के जिरीबाम जिले में 7 नवंबर की रात संदिग्ध उग्रवादियों ने तीन बच्चों की मां पर कहर बरपाया। उग्रवादियों ने कथित तौर पर तीन बच्चों की मां के साथ बलात्कार किया और उसे जिंदा जला दिया और कम से कम 20 घरों में आग लगा दी। तीन बच्चों की मां की पोस्टमार्टम रिपोर्ट अब आ गई है। इस रिपोर्ट में उग्रवादियों का खौफनाक सच सामने आया है। टीओआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि पीड़िता को थर्ड-डिग्री टॉर्चर किया गया और उसे कीलों से ठोंककर जिंदा जला दिया गया। मणिपुर के जिरीबाम में 31 वर्षीय तीन बच्चों की मां के साथ कथित तौर पर बलात्कार करने और फिर हथियारबंद घुसपैठियों द्वारा उसे जलाकर मार डालने की घटना 7 नवंबर को हुई थी। इसके बाद हिंसा और बढ़ गई।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आई खौफनाक बातें

बता दें कि, जिरीबाम में दर्ज एफआईआर में उसके पति के हवाले से कहा गया है कि उसके साथ हमारे घर में बलात्कार किया गया और फिर बेरहमी से मार डाला गया। उस रात ज़ैरावन में 17 घरों में लूटपाट और आग लगाने वाले अपराधियों के घाटी आधारित संगठन के सदस्य होने का संदेह है। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दाहिनी जांघ के पिछले हिस्से पर घाव और बाएं जांघ के मध्य भाग में कीलें धंसी होने का उल्लेख है। शव 99% जला हुआ पाया गया, यहां तक ​​कि हड्डियों के टुकड़े भी जले हुए थे।

खालिस्तान आतंकी अर्श डल्ला पर कनाडा सरकार क्यों मेहरबान? मगर भारत ने भी चली ऐसा दांव, सुनते ही ट्रूडो को लगेगा शॉक

जुल्म की सारी हदें पार

बता दें कि, रिपोर्ट में कहा गया है कि दाहिना ऊपरी अंग, दोनों निचले अंगों के हिस्से और चेहरे की संरचना गायब है अन्य विवरण बहुत कुछ बताते हैं, जो दर्शाता है कि महिला को अपने पति और बच्चों के घर में आग लगने से पहले कितनी यातना और दर्द सहना पड़ा। यह स्पष्ट नहीं है कि हमलावरों के आने पर पीड़िता का पति और बच्चे कहां थे। इसके अलावा फ़ेरज़ावल और जिरीबाम की स्वदेशी जनजाति वकालत समिति ने आदिवासी बहुल जिलों के कुकी-ज़ोमी-हमार लोगों की सुरक्षा के लिए केंद्र सरकार से हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया। चुराचांदपुर में आदिवासी समुदायों के एक समूह, स्वदेशी आदिवासी नेता मंच ने हमलावरों को गिरफ्तार नहीं किए जाने पर और अधिक अशांति की चेतावनी दी है।

मासूम बच्ची का पाकिस्तानी जल्लाद बाप, पहले टेप से बांधा और फिर बैट से पीट तोड़ी 25 हड्डियां; शख्स ने सुनाई बेटी की हत्या की खौफनाक कहानी