India News (इंडिया न्यूज), Manipur Violence: मणिपुर में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। भारत के पुर्वात्तर राज्य मणिपुर में हिंसा को करीब 8 महीनें बाद भी बुधवार सुबह हिंसा देखने को मिली। ये ताजा हिंसा तड़के मणिपुर के म्यांमार की सीमा से लगे मणिपुर के मोरेह कस्बे में कई सुरक्षा चौकियों पर एक साथ हमला किया, जिसमें दो पुलिस कमांडो की मौत हो गई और तीन घायल हो गए।

सूत्रों ने  हमाले के बारे में बताया कि पड़ोसी म्यांमार से दो दमकल गाड़ियों ने सीमा पार की और मोरेह वार्ड-3 के कानन वेंग और मोरेह अस्पताल के पास घरों के एक अन्य समूह में लगी आग पर काबू पाया।

जैसे ही मौतों की खबर फैली, बड़ी संख्या में महिलाएं इंफाल की सड़कों पर उतर आईं और टाउनशिप में सुरक्षा बलों पर बार-बार हमला करने वाले आतंकवादियों पर लगाम लगाने में प्रदेश सरकार की कथित विफलता का विरोध किया। उनमें से कुछ ने सीएम एन बीरेन सिंह और राज्यपाल अनुसुइया उइके के बंगलों पर धावा बोलने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया।

बता दें कि ताजा हिंसा उस वक्त हुई जब दो दिन पहले मोरेह पुलिस ने एक पुलिस अधिकारी की हत्या के मामले में संदिग्ध दो लोगों को गिरफ्तार किया था।

मणिपुर सरकार ने इस क्षेत्र में लगाया कर्फ्यू

वहीं मणिपुर सरकार ने “तेंगनौपाल के राज्य के अधिकार क्षेत्र के भीतर शांति भंग होने, सार्वजनिक शांति में अशांति और मानव जीवन और संपत्ति के लिए गंभीर खतरे की आशंका के कारण जिले में पूर्ण कर्फ्यू लगा दिया है। हालांकि, कानून प्रवर्तन एजेंसियों और आवश्यक सेवाओं को कर्फ्यू से छूट दी गई है।

यह भी पढ़ेंः-