India News (इंडिया न्यूज़), Manipur Violence: कांग्रेस के नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्या रद्द होने के बाद वो म़ॉनसून सत्र में संसद के अंदर अपनी बात नहीं रख पा रहे हैं। इस वक्त कांग्रेस समेत पूरा विपक्ष एक होकर मणिपुर मुद्दे पर सरकार को घेरने में लगा है। राहुल गांधी भी इस मामले में सरकार को घेरने और सवाल करने की कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। इसके लिए राहुल गांधी सोशल मीडिया को हत्यार बना रहे हैं।

“चुनिंदा लोगों का प्रधानमंत्री”

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मणिपुर मुद्दे पर एक बार फिर पीएम मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने पीएम मोदी RSS के कुछ चुनिंदा लोगों का प्रधानमंत्री बताया। राहुल गांधी ने एक वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा,”आपको आश्चर्य होगा कि देश के प्रधानमंत्री मणिपुर जाकर इस पर क्यों नहीं बोल रहे हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि नरेंद्र मोदी RSS के कुछ चुनिंदा लोगों के ही प्रधानमंत्री हैं। उनका मणिपुर से कोई लेना-देना नहीं है। वह जानते हैं कि उनकी विचारधारा ने ही मणिपुर को आग के हवाले किया है।’

 

गौरतलब है कि विपक्ष मणिपुर मामले में प्रधानमंत्री के बयान की मांग कर रही है। इस मांग के चलते संसद के दोनो सदन हर दिन हंगामें की भेट चढ़ रहा है। संसद में इस मांग को लेकर  आज सभी विपक्षी दलों के नेता काले कप़ड़े पहलकर सरकार का विरोध करते हुए संसद पर उपस्थित हुए। उधऱ, सरकार इस मामले में गृहमंत्री के द्वारा चर्चा करने के लिए तैयार है।

3 मई से शुरू हुई थी मणिपुर हिंसा

बता दें कि भारत के पूर्वात्तर राज्य मणिपुर में जातीय हिंसा की आग पिछले 85 दिनों से भड़की हुई है। इस हिंसा में अब तक 170 से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं 6 हजार के अधिक लोक पलयान कर चुके हैंं। मणिपुर हिंसा में विपक्ष की मांग राष्ट्रपति शासन लगाने की है।

यह भी पढ़े-