Manish Sisodia Arrested: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आज रविवार, 26 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया गया है। सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद से सियासी घमासान शुरू हो चुका है। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की भी प्रतिक्रिया सामने आई है।

केशव प्रसाद मौर्य ने दी प्रतिक्रिया

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर लिखा, “भ्रष्टाचार और शिक्षा का सरबत ना बनाये आम आदमीं पार्टी, CBI ने उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया तो न्यायालय जाओ, मामले में गंदी राजनीति न करो, भ्रष्टाचार के विरोध में जन्मी इस पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल की पार्टी के पाप का घड़ा भरा ही नहीं आज फूट गया!”

सिसोदिया की गिरफ्तारी पर सपा की प्रतिक्रिया

वहीं मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर लिखा, “समाजवादी पार्टी दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा करती है। सरकारी संपत्तियों को बेचने,महंगाई और बेरोज़गारी जैसे मुद्दों को दबाने के लिए विपक्षी नेताओं को जबरन गिरफ्तार करवा रही भाजपा. लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है दमनकारी भाजपा सरकार।”

ये लोकतंत्र के लिए काला दिन- AAP

बता दें कि दिल्ली शराब घोटाले को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को CBI ने 8 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। उनकी गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी ने ट्वीट कर लिखा, “यह लोकतंत्र के लिए काला दिन है।” इसके साथ ही AAP के अलग-अलग नेताओं की गिरफ्तारी को लेकर सरकार पर जमकर हमला बोला है।

Also Read: Ramcharitmanas Controversy: स्वामी प्रसाद मौर्य पर साध्वी प्राची का तंज, कहा- ‘अपनी बेटी का नाम रख लें शूर्पणखा’