India News(इंडिया न्यूज),Manish Sisodia could not meet his sick wife,Delhi: मनीष सिसोदिया को दिल्ली हाईकोर्ट के द्वारा उनकी बीमार पत्नी से मिलने की अनुमति दी गई थी, लेकिन वो अपने पत्नी से नहीं मिल पाएं। दरअसल मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के अपने घर पहुंचने से पहले ही उनकी पत्नी की तबीयत अचानक बिगडने के कारण उन्हें तुरंत अस्पताल में एडमिट कराना पड़ा।

इस बीमारी से पीड़ित हैं सिसोदिया की पत्नी

मनीष सिसोदिया की पत्नी सीमा सिसोदिया मल्टीपल स्केलेरोसिस नाम की बीमारी से पीड़ित हैं। इस बीमारी का गंभीर पहलू यह है कि इसमें दिमाग का शरीर से कंट्रोल घटता चला जाता है। इससे पहले अप्रैल महीने में भी मनीष सिसोदिया की पत्नी सीमा सिसोदिया की तबियत खराब हुई थी और उस दौरान सीमा सिसोदिया को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

आ​बकारी नीति मामले में जेल में बंद हैं सिसोदिया

बता दें कि 26 फरवरी 2023 को जब सीबीआई ने दिल्ली आ​बकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया था तो उस वक्त उन्होंने कहा था कि मुझे झूठे मामलों में जेल जाने से डर नहीं है। घर में मेरी पत्नी सीमा सिसोदिया अकेली है। वह लंबे अरसे से बीमार चल रही है। अब ‘आप’ लोग उनकी चिंता करना।

ये भी पढ़ें – अमेरिकी संसद की संयुक्त बैठक को पीएम मोदी करेंगे संबोधित, बाइडन करेंगे PM की मेजबानी