Manoj Tiwari: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पढ़ाई की डिग्री दिखाने की मांग की थी। इसके बाद से ये मामले पर राजनीति गर्मा गई। आप और बीजेपी में युद्ध छिड़ गया मामले को लेकर एक बार फिर बीजेपी और आम आदमी पार्टी आमने सामने आई हैं।
बीजेपी ने किया वीडियो जारी
पीएम मोदी को अनपढ़ कहे जाने को लेकर बीजेपी ने एक वीडियो जारी करके जवाब देते हुए कहा है कि उन पर सवाल उठाने वाले ही अनपढ़ हैं, बीजेपी ने वैक्सीन, 5 ट्रिलियन इकोनॉमी, अयोध्या, रक्षा क्षेत्र में कामयाबी इत्यादि का उदाहरण देकर कहा कि जो मोदी पर सवाल करते हैं वही अनपढ़ हैं।
अरविंद केजरीवाल ने दिया जवाब
दरअसल, हरीश खुराना ने एक ट्वीट करके पूछा था कि दिल्ली में कई छात्रों के बहुत कम मार्क्स आए हैं, उस पर केजरीवाल ने जवाब दिया कि अगर कुछ बच्चे पढ़ाई में कमजोर रह गए तो हम एक्स्ट्रा क्लास लगाकर उन्हें पढ़ाएंगे। इन्ही बच्चों में से कोई भविष्य में देश का पीएम बनेगा हम नहीं चाहते कि भविष्य में कोई फर्जी डिग्री लेकर पीएम बने। इस पर बीजेपी के सभी नेता जवाब देने आ गए हैं।
बताओ कहां लगा रहे हो एक्स्ट्रा क्लास- मनोज तिवारी
अरविंद केजरीवाल के इस ट्वीट का जवाब देते हुए बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने लिखा कि खुद मुख्यमंत्री ने मानी अपनी विफलता, 8 साल से लगातार लाखों बच्चे फेल हो रहे हैं और बिन विभाग का मुख्यमंत्री ट्विटर से बाहर ही नहीं आ पा रहा है बस शराब पॉलिसी में मस्त झूठ बोलते रहते हैं चैलेंज है बताओ कहां लगा रहे हो एक्स्ट्रा क्लास?