इंडिया न्यूज, New Delhi News। Railway Firozpur Division : आगामी माह सितंबर में रेल यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ेगा। फिरोजपुर मंडल में इंटरलाकिंग और नॉन इंटरलाकिंग कार्य की वजह से रेलवे ने सितंबर के पहले पखवाड़े में कई एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन रद कर दिया है। कुछ ट्रेनों की दूरी घटाकर उन्हें शॉर्ट टर्मिनेट भी किया गया है।

रेलवे ने क्यों रद्द की ट्रेनें?

सितंबर में फिरोजपुर मंडल में रेलवे को सेटेलाइट फ्रेट टर्मिनल बनाना है। मंडल के बाड़ी ब्राह्मण स्टेशन पर इंटरलॉकिंग, नॉन इंटरलॉकिंग का काम भी होना है। इस कारण रेलवे ने जहां सितंबर के पहले पखवाड़े में 14 ट्रेनों का संचालन रद किया है, वहीं कई ट्रेनों की दूरी घटाकर शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है।

शॉर्ट टर्मिनेट गाड़ियां बीच रास्ते से होंगी वापस

शॉर्ट टर्मिनेट की गई गाड़ियां लुधियाना, अंबाला व पठानकोट स्टेशन पर रोककर वहीं से वापस भेजी जाएंगी। मुरादाबाद के सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि फिरोजपुर मंडल में आॅपरेटिंग सिस्टम अपडेट करने के लिए एनआई तथा पीएनआई काम होना है। इससे कुछ ट्रेनें प्रभावित होंगी।

जम्मू स्थित माता वैष्णो देवी यात्रा के लिए चलेगी विशेष ट्रेन

इस समय जम्मू स्थित माता वैष्णो देवी यात्रा का सीजन जोरों पर है। इससे जम्मू आने जाने वाली सारी ट्रेनें फुल हैं। श्रद्धालुओं की भीड़ देखते हुए रेलवे 31 अगस्त में गोहाटी (आसाम) से जम्मू तक विशेष एक्सप्रेस ट्रेन चलाएगा। ट्रेन सुबह 8 बजे गोहाटी से चलकर अगले दिन शाम करीब छह बजे लक्सर पहुंचेगी।

इन गाड़ियों को किया गया रद्द…

  1. 14609-10 श्री माता वैष्णोदेवी से योगनगरी ऋषिकेश (6 से 14 सितंबर)
  2. 12469-70 कानपुर से जम्मूतवी (6, 7, 8, 9 सितंबर)
  3. 12492-91 जम्मूतवी से बरौनी (9, 11 सितंबर)
  4. 04141-42 प्रयागराज से ऊधमपुर (9, 10, 12, 13 सितंबर)
  5. 14606-05 जम्मू से योगनगरी ऋषिकेश (11, 12 सितंबर)
  6. 12208-07 जम्मूतवी से काठगोदाम (11, 13 सितंबर)
  7. 12587 गोरखपुर से जम्मूतवी (12 सितंबर)
  8. 15098 जम्मूतवी से भागलपुर (13 सितंबर)

ये होंगी शॉर्ट टर्मिनेट…

  1. 12237 बनारस से जम्मूतवी 6 से 12 सितंबर तक पठानकोट में
  2. 12355 पाटलीपुत्र से जम्मूतवी 6 व 9 सितंबर को लुधियाना में
  3. 22431 प्रयागराज से ऊधमपुर 6 व 9 सितंबर को अंबाला स्टेशन पर रोककर वहीं से वापस चलाई जाएंगी।

ये भी पढ़ें : प्रधानमंत्री मोदी कल हरियाणा के सोनीपत में रखेंगे मारुति सुजुकी के नए प्लांट आधारशिला

ये भी पढ़ें : गांधी जी ने चरखे को बनाया था देश के स्वाभिमान का प्रतीक : पीएम मोदी

ये भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश में नदी में गिरी किसानों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली, 13 को बचाया, 7 अभी भी लापता

ये भी पढ़ें : केवल राहुल गांधी विकल्प, उन्हें कांग्रेस अध्यक्ष बनने को करेंगे मजबूर : मल्लिकार्जुन

ये भी पढ़ें : सोनाली फोगाट मर्डर केस : कोर्ट ने सुखविंदर और सुधीर को 10 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

ये भी पढ़ें : झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने सेंधमारी के डर से 2 बसों में बाहर भेजे विधायक

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube