India News (इंडिया न्यूज), G7 Summit Canada India PM Modi: भारत के प्रधानमंत्री G7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए कनाडा जाएंगे। उन्होंने यह सूचना सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर साझा की जिसमें उन्होंने कनाडा के प्रधान मंत्री का शुक्रिया अदा किया। पीएम मोदी को मिला यह आमंत्रण इस लिए भी खास है क्योंकि अब तक ये अटकलें लगाई जा रही थीं कि कनाडा ने भारत को पूर्व में आपसी तनावपूर्व संबंधों के चलते G7 शिखर सम्मेलन से बाहर रखा है। जबकि बाकी सभी सदस्य देशों को न्योता भेजा जा चुका है।
X पर पोस्ट कर दी जानकारी
पीएम मोदी ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा- “कनाडा के प्रधानमंत्री Mark Carney से फोन पर बात करके खुशी हुई। हाल ही में हुए चुनाव में उनकी जीत पर उन्हें बधाई और इस महीने के अंत में कनानसकीस में होने वाले G7 शिखर सम्मेलन में आमंत्रित करने के लिए उन्हें धन्यवाद। गहरे जन-जन संबंधों से बंधे जीवंत लोकतंत्रों के रूप में, भारत और कनाडा आपसी सम्मान और साझा हितों के मार्गदर्शन में नए जोश के साथ मिलकर काम करेंगे। शिखर सम्मेलन में हमारी मुलाकात का बेसब्री से इंतजार है।”
कनाडा के थिंक टैंक लगाई थी फटकारा
G7 देशों में कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, अमेरिका, ब्रिटेन, जापान और इटली शामिल हैं। पीएम मोदी पिछले छह सालों से लगातार इस सम्मेलन में हिस्सा लेते रहे है, लेकिन अब तक उन्हें न बुलाने पर कनाडाई थिंक टैंक ने इसे कनाडा के लिए एक चूका हुआ अवसर बताया था। एशिया पैसिफिक फाउंडेशन ऑफ कनाडा में शोध एवं रणनीति की उपाध्यक्ष वीना नदजीबुल्ला ने कहा था कि, “वास्तविकता यह है कि ओटावा दुनिया की उभरती शक्तियों में से एक के साथ जुड़ने के अवसर से चूक गया।”