साइंस जैसे-जैसे तरक्की कर रही है, लोगों को उतनी ही चीजों को लेकर जानकारी मिलने में मदद हो रही है इंसान अंतरिक्ष तक पहुंच गया और ब्रह्मांड के राज भी खुलने लगे हैं इतना ही नहीं, साइंस ने धरती के अलावा भी जीवन की तलाश शुरू कर दी है इसे लेकर दुनिया की नज़र सबसे ज्यादा लाल ग्रह यानी मंगल ग्रह पर है।
लोगों के मन में यह सबसे बड़ा सवाल है कि क्या मंगल ग्रह रहने लायक है यह वही ग्रह है, जिस पर इंसान बस्तियां बसाने का सपना देख रहा है अब मंगल ग्रह से एक हैरान करने वाली खबर भी सामने आई है चलिए जानते है क्या है खबर?
मंगल ग्रह पर समंदर के सबूत
लाल ग्रह यानी मंगल ग्रह पर जहां जीवन के सबूत तलाशे जा रहे थे उम्मीदों का समंदर हाथ लगा है ताजा साइंटफिक रिसर्च में पता चला है कि इस ग्रह पर किसी जमाने में एक समंदर हुआ करता था वैज्ञानिकों ने मंगल पर 3.5 अरब साल पुरानी कोस्ट लाइन यानी तट रेखा की खोज की है जिसकी तलछट की मोटाई करीब 900 मीटर थी और यह हजारों किमी के दायरे में फेला था।
मंगल ग्रह पर जीवन की संभावनाएं बढ़ी
अमेरिका के पेंसिलवेनिया यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट प्रोफेसर बेंजमिन कार्डिनास की इस खोज ने मंगल पर जीवन की संभावनाओं को पहले से कई गुना ज्यादा बढ़ा दिया है क्योंकि ताजा खोज साफ-साफ बता रही है कि मंगल ग्रह पर पानी, गर्मी और नमी, जीवन के लिए जरूरी तीनों ही चीजें हैं।
कैसे गायब हुई ग्रह से ये जरूरी चीजें
सवाल यह है कि जब मंगल ग्रह पर पानी, नमी, गर्मी सब था तो यह गायब कैसे हो गए इसका कारण है क्लाइमेट चेंज नासा का दावा है कि मौसम में हुए बड़े बदलाव के चलते मंगल ग्रह भी सूख गया है इसके बाद यहां सिर्फ मिट्टी के टीले और पत्थर रह गए हैं।
ये भी पढ़े- Winter Health Tips: अगर सर्दियों में बीमारी और डॉक्टर से रहना चाहते है दूर, तो नजर डाले इस खबर पर