India News ( इंडिया न्यूज़ ) Maruti Jimny Thunder Edition: भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी जिम्नी के नए एडिशन को आज लॉन्च कर किया गया है। हालांकि कार अंतरराष्ट्रीय बाजार में पहले से मौजूद है और इसे लगातार अपडेट किया जा रहा है। खास बात है कि इस स्पेशल एडिशन की सिर्फ 300 यूनिट्स ही बेची जाएंगी। कंपनी ने इसकी कीमत (लगभग 14 लाख रुपये) रखी है। जानिए पूरी कितम और फीचर्स।

 

Maruti Jimny Thunder Edition के फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो इस एसयूवी में 3-लिंक हार्ड एक्सल सस्पेंशन, एक इलेक्ट्रॉनिक ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम और 210 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस है। नए एडिशन में रेगुलर मॉडल की तरह 1.5-लीटर 4-सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का उपयोग किया गया है, जो 105bhp की पॉवर और 134Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस ऑफ-रोड एसयूवी को दो गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ पेश किया गया है।

Maruti Jimny Thunder Edition की कीमत

भारतीय बाजार में मारुति जिम्नी का कोई सीधा मुकाबला नहीं है। हालांकि, कीमत और स्टेटस के मामले में, यह महिंद्रा थार और फोर्स गुरखा के साथ मुकाबला करती है। जिनकी कीमत क्रमश 10 लाख रुपये से 16.77 लाख रुपये और 15 लाख रुपये है। उम्मीद है कि जिम्नी के दोनों कंप्टीटर, इसे सीधे टक्कर देने के लिए अगले कुछ महीनों में 5-डोर वेरिएंट के साथ बाजार में उपलब्ध होंगे।

ये भी पढ़ें –

Rashmika Mandanna ने रूमर्ड बॉयफ्रेंड विजय देवरकोंडा संग किया डांस, वीडियो हुआ वायरल

Furiosa-A Mad Max Saga Trailer: नेटिज़न्स अन्या टेलर-जॉय और क्रिस हेम्सवर्थ की फिल्म को लेकर हैं काफी उत्साहित, कही ये बात