India News (इंडिया न्यूज़), Mathura Accident: देश में आये नये-नये एक्सीडेंट का मामला सामने आता रहता है। ऐसा ही एक मामला हावन बलदेव मार्ग पर इब्राहिमपुर गांव के पास ओमी की बगीची के समीप आमने-सामने मोटरसाइकिल की भिड़ंत हो गई जिसमे तीन लोगों की मौत हो गई और एक शख्स गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। जिसके बाद घायल को निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
मथुरा से मजदूरी कर वापस लौट रहे थे शख्स
मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार की देर शाम बलदेव रोड पर ओमी की बगीची के समीप एक बड़ा हादसा हुआ। जिसमें दो मोटरसाइकिल आपस में टकरा गई। उन दोनों बाइकों पर दो-दो लोग सवार थे। बलदेव के गांव सेलखेड़ा के रहने वाले सत्येंद्र व पवन पुत्र मोहन सिंह मोटरसाइकिल से मथुरा के लिए जा रहे थे। तभी मथुरा से मजदूरी कर मोटरसाइकिल से वापस लौट रहे आकाश पुत्र पूरन, राहुल पुत्र रमेश निवासी ग्राम छोली थाना बलदेव की मोटरसाइकिल आपस में भीड़ गईं।
पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से भेजा अस्पताल
घटना की सुचना जब पुलिस को दी गई। तब मौके पर सूचना मिलते ही पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से उन्हें अस्पताल भेजा। जिसमें सत्येंद्र ,आकाश ,राहुल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पवन पुत्र मोहन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया।
थाना प्रभारी ललित कुमार शर्मा ने क्या कहा?
मामले को लेकर थाना प्रभारी ललित कुमार शर्मा ने कहा कि, तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि एक गंभीर रूप से घायल है, उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, मृतक के शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है परिजनों को सूचना दे दी गई। परिजन मौके पर पहुंच गए हैं कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें- चंद्रयान 3 की सफलता पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने PM मोदी को दी बधाई