यूपी के मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे के किनारे लाल रंग के एक ट्रॉली बैग में पलास्टिक पन्नी में लिपटी एक लड़की की लाश मिली है, मृतका लगभग 22 साल की है। 24 घंटे बाद और यूपी पुलिस की 5 टीमें लगाने के बाद भी अभी तक शव की पहचान नहीं गई है। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।
प्लास्टिक में पैक मिला लड़की का शव
बता दें कि शुक्रवार की दोपहर में मथुरा पुलिस को सूचना मिली कि राया इलाके के कृषि अनुसंधान केंद्र के पास के यमुना एक्सप्रेस-वे से सटे सर्विस रोड पर लाल रंग का ट्रॉली बैग पड़ा है। बैग खोलने पर उसमें प्लास्टिक में पैक किया हुआ लड़की का एक शव मिला।
जांच के लिए बढ़ाई गई और 3 टीमें
कार्यवाहक एसएसपी (एसपी सिटी) मार्तंड प्रकाश सिंह ने अपनी जानकारी में बताया कि अभी तक इस मामले की छानबीन में 5 टीमें लगी हुई थीं लेकिन अब 3 टीम और बढ़ा दी गई है इस मामले में अब कुल 8 टीमें लगी हुई हैं ये नोएडा से लेकर आगरा तक के सीसीटीवी फुटेज को चेक कर रही हैं। अभी तक युवती के शव की कोई पहचान नहीं हुई है।
जांच में पता चला है कि…
पुलिस की शुरू की जांच में पता चला है कि यमुना एक्सप्रेस वे पर नोएडा की ओर से आने वाले रास्ते लड़की का शव फेंका गया है यह भी सामने आया है कि गोली मारकर हत्या करने के बाद उसके शव को बैग में भरकर फैका गया है। युवती के कपड़ों से उसकी पहचान नहीं की जा सकी है पुलिस की टीमें उसकी पहचान करने की कोशिश में है।