India News (इंडिया न्यूज),Operation Sindoor: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाक पर ऐसा हमला किया है जिससे बाहर निकलना पाक के लिए काफी मुश्किल है। वहीँ पाकिस्तान की बौखलाहट इस समय साफ़ देखी जा सकती है। सिर्फ पाक सरकार ही नहीं बल्कि इस समय वहां के मौलाना भी तिलमिलाए हुए हैं। वहीँ अब एक ऐसे पाकिस्तानी मौलाना की वीडियो वायरल हो रही है जो कभी भी बिना किसी तर्क के कुछ भी बोल देते हैं। अब जो वीडियो उनकी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। उस वीडियो में पाकिस्तान का एक मौलाना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जहर उगलता हुआ नजर आ रहा है।

कश्मीर की इन पहाड़ियों में होता है आतंकियों का ठिकाना

ये क्या बोल गया पाक मौलाना

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वहीँ इस वीडियो में मौलाना कह रहे हैं कि भारत और पाकिस्तान के लोगों में कोई फर्क नहीं है। वहां हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई रहते हैं और यहां भी रहते हैं। किसी दूसरे देश में दोनों देशों के लोग एक साथ बैठकर खाना नहीं खाते। दोनों के बीच प्यार देखने को मिलता है। इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने कहा है कि, दोनों देशों में एक ही आदमी ने सबकुछ खराब किया है और वो है मोदी। मोदी की खोपड़ी खराब हो गई है। मोदी को गद्दी से उतारना ही दोनों देशों के लिए अच्छा है। इतना ही नहीं इस दौरान पीएम मोदी के खिलाफ जहर उगलते हुए उन्होंने कहा है कि, मोदी ने ही पहलगाम हमला करवाया था।

भारत ने पाक को दिया मुँह तोड़ जवाब

वहीँ आपकी जानकारी के लिए बता दें, 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी। इनमें से ज़्यादातर हिंदू थे। भारत ने इस हमले के लिए पाकिस्तान को ज़िम्मेदार ठहराया था क्योंकि आतंकी लश्कर-ए-तैयबा के थे। भारत ने कड़ा रुख अपनाते हुए पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि रद्द कर दी थी। पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने को कहा गया था। कई पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल और कलाकारों और नेताओं के सोशल मीडिया चैनल भारत में बैन कर दिए गए हैं।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत को इस मामले में लगा तगड़ा झटका, पाकिस्तान से हुआ ज्यादा नुकसान