India News (इंडिया न्यूज), Maulana Mahmood Madani : वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ देशभर में मुस्लिम संगठनों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुए हिंसक विरोध प्रदर्शन में अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है। कई लोग घायल हैं, जिनमें पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। वहीं, बड़े मुस्लिम संगठनों द्वारा भड़काऊ बयानों का सिलसिला जारी है। जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने बड़ा बयान दिया है। मदनी ने वक्फ संशोधन विधेयक पर अपनी कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मदनी ने अपनी बात रखते हुए तीन मुख्य बातें कहीं। सबसे पहले मौलाना मदनी ने भाजपा और उसके सहयोगी दलों पर ऐसा माहौल बनाने का आरोप लगाया जैसे पहले के वक्फ अधिनियम में मनमानी चलती थी। उन्होंने स्पष्ट किया कि पहले भी वक्फ बोर्ड एक व्यवस्थित प्रक्रिया के तहत बनाए जाते थे। इसमें सत्ताधारी दल अपनी पसंद के मुसलमानों को नियुक्त करते थे, लेकिन यह कहना गलत है कि तब कोई नियम-कायदे नहीं थे।

‘मुसलमानों के खिलाफ दुर्भाग्यपूर्ण कदम’

मौलाना मदनी ने मीडिया पर निशाना साधते हुए कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि यह फैलाया जा रहा है कि वक्फ संपत्तियों पर चीन से आए लोगों ने कब्जा कर लिया है। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह वक्फ का मामला नहीं, बल्कि राजनीति का मामला है। उन्होंने इस संशोधन को मुसलमानों के नाम पर, मुसलमानों के खिलाफ और मुसलमानों के लिए उठाया गया दुर्भाग्यपूर्ण कदम बताया, जिसमें कभी हमदर्दी दिखाई जाती है तो कभी गाली दी जाती है।

मदनी ने कहा कि यह बिल न तो देश के लिए सही है, न ही भारतीयों के लिए और न ही मुसलमानों के लिए। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि यह संशोधन बिल्डरों को फायदा पहुंचाने के लिए लाया गया है। उन्होंने याद दिलाया कि उन्होंने उन ताकतों के खिलाफ भी लड़ाई लड़ी है, जिनके साथ आज की सरकार खड़ी है। उन्होंने कहा कि बहुसंख्यकवाद के जरिए देश की नींव को रौंदने की कोशिश की जा रही है।

शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करने की अपील

मदनी ने सभी से शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इस कानून के खिलाफ हर जगह शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया जाना चाहिए। उन्होंने उन सभी कृत्यों की कड़ी निंदा की, जहां हिंसा हुई है, चाहे इस कानून के नाम पर हो या किसी और नाम पर, क्योंकि हिंसा से आंदोलन कमजोर होगा। उन्होंने कहा कि चाहे उन्हें संघर्ष करना पड़े या धैर्य रखना पड़े, वो हर स्थिति के लिए तैयार हैं।

मुर्शिदाबाद में हिंदू परिवारों को दिया जा रहा जहरीला पानी! छोटे बच्चे समेत कई लोग पड़े बीमार, आखिर क्या कर रही ममता सरकार?

अतिक्रमणकारियों को बनाया जाएगा मालिक…वक्फ एक्ट पर फिर बरसे ओवैसी, जो कहा BJP आगबबूला हो उठेगी!