India News (इंडिया न्यूज)Maulana Sajid Rashidi on Pakistan: ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन (All India Imam Association) के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी ने पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा, ‘हम धमकियों से डरने वाले नहीं हैं, ऐ पाकिस्तान, तूने हमें सौ बार परखा है।’ उन्होंने कहा कि ये धमकियां पाकिस्तान की बौखलाहट का नतीजा हैं। उन्हें पता है कि अगर भारत ने एक बार हमला करना शुरू कर दिया तो पाकिस्तान पूरी तरह से खत्म हो जाएगा और दुनिया के नक्शे से गायब हो जाएगा।

‘कटोरा लेकर घूमेंगे फिर भी नहीं मिलेगी भीख’, दुश्मन देश पर इकोनॉमिक स्ट्राइक का हो गया इंतजाम, अब भूख से भी तड़पेंगे पाकिस्तानी!

‘हम सीमा पर जाकर लड़ने को तैयार हैं’

साजिद रशीदी ने एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा, “हम अपनी सरकार से गुजारिश करते हैं कि हम ऐसे लोगों से निपटने के लिए काफी हैं। सरकार को हम इमामों को इजाजत देनी चाहिए। हम सीमा पर जाकर उनसे लड़ने को तैयार हैं। क्योंकि वे जिहाद के नाम पर जो आतंकवाद कर रहे हैं, उसकी वजह से हम भारत में रहकर परेशान हैं।” ‘पाकिस्तान का इस्लाम से कोई संबंध नहीं’

आगे उन्होंने कहा, “हमें बदनाम किया जा रहा है। ये बातें इस्लाम में नहीं हैं। इस्लाम आतंकवाद नहीं सिखाता। इस्लाम निहत्थे मासूमों को नहीं मारता। यह न तो जान लेने को कहता है और न ही आत्मघाती हमलावर बनने को। ये सारी बातें पाकिस्तान ने गढ़ी हैं। क्योंकि इसका इस्लाम से कोई संबंध नहीं है।”

‘भारतीय मुसलमान सबक सिखाने को तैयार हैं’

मौलदा ने यह भी कहा, “मैं अपनी सरकार से फिर से अनुरोध करता हूं कि पाकिस्तान में बैठे और धमकी देने वाले इन लोगों के लिए हम काफी हैं। आप हमें इजाजत दें, भारत के सभी मुसलमान, भारत के इमाम पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए तैयार हैं।”

आपको बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी। आतंकियों ने लोगों का धर्म पूछकर उन्हें निशाना बनाया था। इस हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान पर प्रतिबंध लगा दिए हैं। आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान लगातार युद्ध की धमकी दे रहा है। इससे दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति पैदा हो गई है।

मगरमच्छ की एक झटके में हत्या कर देती है यह मछली, भूलकर भी न रखें इस पानी में कदम, कहीं दिख जाए तो भाग लें उलटे पैर