India News (इंडिया न्यूज), Waqf Amendment Bill 2025: वक्फ बिल को लेकर हर तरफ बवाल मचा हुआ है। वहीँ अब जाने माने ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी का वक्फ बिल को लेकर बड़ा बयान सामने आया है। इस दौरान मौलाना साहब को लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पारित होने का स्वागत किया है। मौलाना ने इस बिल के पक्ष में वोट देने वाले सांसदों का आभार भी व्यक्त किया। उन्होंने केंद्र सरकार को बधाई दी। उन्होंने कहा कि सरकार ने बुराई को खत्म करने के लिए एक अच्छा कदम उठाया है। इस बिल से गरीब मुसलमानों को फायदा होगा। उनके आर्थिक विकास में क्रांति आएगी।

  • जानिए क्या बोले पंडित जी
  • बरेली में खास इंतजाम

‘मैं इस्तीफा दे दूंगा…’, वक्फ विवाद पर ये क्या बोल गए मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस में मचा हंगामा

जानिए क्या बोले पंडित जी

धर्मगुरु पंडित सुशील पाठक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि मोदी जो कहते हैं, वही करते हैं। वो सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के नारे के तहत काम कर रहे हैं। सुशील पाठक ने कहा कि इस कानून को लाकर पीएम मोदी ने साबित कर दिया है कि वक्फ के नाम पर किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाया जाएगा। यह कट्टरपंथियों के मुंह पर करारा तमाचा है।

इन तारीखों में जन्मे लोग तो रिश्तों के लिए खतरा! प्यार को भी बना देते हैं ज़हर, निभाना पड़ता है भारी

बरेली में खास इंतजाम

आपकी जानकारी के लिए बता दें, लोकसभा में वक्फ बिल पास होने के साथ ही सियासत तेज हो गई है। जिसको लेकर बरेली जोन, रेंज और जिला स्तर पर अलर्ट जारी कर दिया गया है। मिश्रित आबादी वाला यह शहर मुस्लिम समुदाय के सुन्नी संप्रदाय का धार्मिक केंद्र भी है। बरेलवी मुसलमान पूरे देश और दुनिया में फैले हुए हैं। बरेली जिले में वक्फ की कई संपत्तियां हैं। इसको लेकर राज्य मुख्यालय से अफसरों ने पुलिस को यहां अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। इसी सिलसिले में एसएसपी अनुराग आर्य ने बुधवार दोपहर राजपत्रित पुलिस अफसरों की बैठक ली।

कब खत्म होगा खरमास, किस दिन से बजेगी शहनाइयां? जानें शुभ कार्य शुरू होने की तारीख!