India News (इंडिया न्यूज), Operation Sindoor : ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की सेना ने ना केवल आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद किया बल्कि पाक सेना पर ऐसा वार किया कि वो केवल आठ घंटों में घुटनों पर आ गया और भारत से सीजफायर की भीख मांगने लगा। अब रिपोर्ट में सामने आया है कि 10 मई को भारतीय वायुसेना की तरफ से जिस स्पीड और प्लानिंग के साथ हमले किए गए उससे पाक को संभलने का मौका ही नहीं मिला।

10 मई को भारतीय वायुसेना ने अपने राफेल और SU-30 MKI जैसे अपग्रेडेड फाइटर जेट का इस्तेमाल किया और ये उनकी सफल कूटनीति को दर्शाता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान पर वायुसेना की तरफ से SCALP और ब्रह्मोस क्रूज मिसाइलों का इस्तेमाल किया था।

SCALP और ब्रह्मोस क्रूज मिसाइलों के आगे ढेर हुआ PAK

भारतीय वायुसेना की SCALP और ब्रह्मोस क्रूज मिसाइलें अपनी गति और सटीक निशाने के लिए जानी जाती हैं। और 10 मई को उन्होंने यह साबित भी कर दिया। इन मिसाइलों ने पाकिस्तानी सेना के एयरबेस पर कहर बरपाया। भारतीय सेना का पहला निशाना चकलाला का नूर खान एयरबेस था, जिसने पाकिस्तान के उत्तरी एयर कमांड कंट्रोल नेटवर्क को तबाह कर दिया। इसके बाद जैकोबाबाद और भोलारी एयरबेस पर आखिरी हमले किए गए।

C-130J, JF-17 और दो F-16 बने भारत के शिकार

भारत के जवाबी हमले में पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ है, जिसे वह दुनिया से छिपा रहा है। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान ने 10 मई को रात 1 बजे ऑपरेशन बनयान अल-मर्सौस लॉन्च किया था, जिसमें 48 घंटे में भारतीय वायुसेना को तबाह करने का वादा किया गया था, लेकिन यह ऑपरेशन सुबह 9:30 बजे खत्म हो गया।

इसके अलावा, एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम के सफल इस्तेमाल से भारत को पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइल हमलों से बचाने में सफलता मिली। आदमपुर में तैनात इस सिस्टम ने 315 किलोमीटर दूर पाकिस्तान के SAAB-2000 AWACS को मार गिराया। इस ऑपरेशन में C-130J, JF-17 और दो F-16 लड़ाकू विमान भी भारतीय मिसाइलों का शिकार बने।

भारत के सामने चीनी हथियार फेल

इस संघर्ष में भारत ने हार्पी कामिकेज़ ड्रोन का इस्तेमाल करके चीन निर्मित एलवाई-80 एयर डिफेंस सिस्टम को नष्ट कर दिया। इसके अलावा कराची के मलिर इलाके में बेशकीमती एचक्यू-9 एयर डिफेंस सिस्टम (चीनी एस-300 वर्जन) को भी भारतीय मिसाइलों ने निशाना बनाया। इससे पता चलता है कि चीनी हथियारों पर भरोसा नहीं किया जा सकता।

Loudspeaker को लेकर फिर छिड़ी जंग, सपा मुस्लिम नेता ने जाहिर की नाराजगी, बोले-सिर्फ मुसलामानों को क्यों…

CBI के हत्थे चढ़ा वांटेड अंगद सिंह चंडोक, US में बैठकर कर रहा था ऐसा कांड, जान पैरों तले खिसक जाएगी जमीन