India News (इंडिया न्यूज), Ambedkar Statue Vandalised : अमृतसर में गणतंत्र दिवस के मौके पर डॉ बीआर अंबेडकर की प्रतिमा पर हुए हमले को लेकर विपक्ष आप सरकार और संयोजक अरविंद केजरीवाल पर हमलावर हो रखा है। विपक्ष का आरोप है कि देश के संविधान निर्माता का यह अपमान गणतंत्र दिवस के दिन थाने के पास में हुआ, इसलिए यह और भी गंभीर मामला है। वैसे तो आम आदमी पार्टी दिल्ली से लेकर पंजाब तक खुद को दलितों का शुभचिंतक बताने की कोशिश करती रही है। दिल्ली विधानसभा चुनाव अभियान में भी दलितों का वोट साधने के लिए कई कोशिशें की हैं। बीजेपी और कांग्रेस के बाद अब बसपा सुप्रिमो मायावती ने भी केजरीवाल पर हमला बोला है।

कौन सा है वो भारत का सबसे कमजोर दरवाजा, जहां से घुस विदेशी घुसपैठियों? सुप्रीम कोर्ट भी हुआ आग बबूला, जानें किस पर फूटा बम

सरकारी लापरवाही से हुई ऐसी घटना

बीएसपी की अध्यक्ष और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने निशाना साधते हुए एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ,’संविधान निर्माता परम पूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर की पंजाब के अमृतसर में स्वर्ण मन्दिर के पास हेरिटेज स्ट्रीट में स्थापित प्रतिमा खंडित करने व वहां संविधान की किताब के नजदीक आग लगाने का प्रयास शर्मनाक। सरकारी लापरवाही से हुई ऐसी घटना की जितनी भी निंदा की जाए वह कम।’

आगे उन्होंने कहा कि, आम आदमी पार्टी की सरकार खुद को दलितों के लिए काम करने वाली सरकार कहती है, ऐसे में इसपर बसपा प्रमुख का हमला गंभीर सवाल उठा रहा है। बीजेपी ने भी पंजाब की भगवंत सरकार और आम आदमी पार्टी के लिए इस घटना के सिलसिले में जो कुछ कहा है,वह बहुत ही संवेदनशील है।

राष्ट्रीय संयोजक पद छोड़े केजरीवाल

बीजेपी भी इस घटना के बाद से केजरीवाल पर हमलावर है। इसी कड़ी में बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने पंजाब सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, अमृतसर में बीआर अंबेडकर की सबसे ऊंची प्रतिमा को आप की पंजाब सरकार की नाक के नीचे एक शख्स ने हथौड़े से क्षतिग्रस्त कर दिया। यह प्रतिमा एक थाने के सामने है। प्रतिमा ऊंची थी, ऐसे में आरोपी को सीढ़ी कहां से मिली? यह अरविंद केजरीवाल की ‘आप’ के पंजाब में हुआ और पूरी टीम चुप है।

संबित पात्रा ने आप के राष्ट्रीय संयोजक पद छोड़ने तक की मांग की है। उनका कहना है, ‘अमृतसर में जो कुछ हुआ,वह अरविंद केजरीवाल की अनुमति के बिना नहीं हो सकता। केजरीवाल को अमृतसर जाना चाहिए, अंबेडकर की प्रतिमा के सामने माफी मांगनी चाहिए और वह अपने पद से इस्तीफा दें।’

‘मैं इस्तीफा देता हूं’, महाकुंभ भगदड़ पर जोश में आकर ये क्या बोल गए अखिलेश यादव? सपाइयों के बीच फैल गई दशह