India News (इंडिया न्यूज), BSP Result in Delhi assembly Elections: दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने शानदार जीत दर्ज की है। पार्टी ने अरविंद केजरीवाल की अगुआई वाली आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका देते हुए करीब 27 साल बाद सत्ता में वापसी की है। वहीं, बहुजन समाज पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन जैसी पार्टियां एक फीसदी वोट भी हासिल करने में नाकाम रहीं। हालांकि, कभी दिल्ली में मजबूत मौजूदगी रखने वाली पार्टी बीएसपी को इन चुनावों में एआईएमआईएम और जेडीयू से भी कम वोट मिले।

दिल्ली में ग्राफ नहीं बढ़ा पाए मायावती के भतीजे

बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के गिरते जनाधार को संभालने के लिए मायावती ने अपने भतीजे और राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद को कमान सौंपी थी। लेकिन हरियाणा के बाद दिल्ली विधानसभा चुनाव में वह खाता भी नहीं खोल पाए। वह कोई चमत्कार नहीं दिखा पाए। दिल्ली में पार्टी का ग्राफ और गिर गया है। दरअसल, बीएसपी प्रमुख मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी का राष्ट्रीय संयोजक और उत्तराधिकारी बनाकर उन्हें देशभर में पार्टी को मजबूत करने की जिम्मेदारी दी है। हरियाणा के बाद दिल्ली से भी बीएसपी को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन वह उस पर खरी नहीं उतर पाई।

क्या रही मायावती की प्रतिक्रिया?

बीएसपी प्रमुख मायावती ने इसके लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है। उन्होंने कहा कि ‘जहां हवा चले, आप वहां चले जाएं’ दिल्ली में बीजेपी की सरकार बन गई है। बीजेपी के पक्ष में लगभग एकतरफा हवा चलने से बीएसपी समेत अन्य दलों को काफी नुकसान हुआ है। वरिष्ठ राजनीतिक विश्लेषक वीरेंद्र सिंह रावत कहते हैं कि हरियाणा, महाराष्ट्र-झारखंड के बाद दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी बीएसपी अपना खाता नहीं खोल पाई। पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद भी कुछ नहीं कर पाए।

उन्होंने बताया कि बीएसपी के लगातार घटते जनाधार को बढ़ाने के लिए बीएसपी ने नए उभरते दलित नेता चंद्रशेखर के खिलाफ आकाश आनंद को मैदान में उतारने की कोशिश की है। क्योंकि युवा दलित मतदाता चंद्रशेखर की ओर आकर्षित हो रहा है। इसे रोकने और युवाओं में पैठ बढ़ाने के लिए मायावती ने आकाश को उतारा है, लेकिन अभी तक कुछ खास हासिल नहीं कर पाई हैं। न वोट बैंक बढ़ाने में, न ही संगठन को मजबूत करने में।

1 मिनट में 18 थप्पड़…, प्रिंसिपल बना हिटलर, शिक्षक के साथ की ऐसी हरकत, देख कांप जाएगी रूह, वायरल हो रहा है वीडियो

हर राज्य में डूब रही है बीएसपी

बीएसपी को हाल ही में यूपी के साथ-साथ महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव में भी हार का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीएसपी का ग्राफ पिछले चुनावों के मुकाबले काफी कम गिरा है। लगातार गिरता ग्राफ भविष्य के चुनावों को प्रभावित कर सकता है। इसके लिए पार्टी को अलग रणनीति अपनानी पड़ सकती है। पहले हरियाणा-जम्मू-कश्मीर, फिर महाराष्ट्र-झारखंड और अब दिल्ली में बीएसपी के खराब प्रदर्शन से पार्टी के लिए अस्तित्व का संकट बढ़ सकता है।

‘इनकी पार्टी का सूपड़ा साफ…’ JDU नेता ने तेजस्वी यादव पर किया ऐसा हमला…गरमा गई राजनीति