India News (इंडिया न्यूज), Mayawati Removed Nephew Akash Anand: उत्तर प्रदेश की राजनीति की बात आती है तो बहुजन समाज पार्टी मुद्दों पर हेडलाइन्स बटोरने से पीछे रह जाती है लेकिन इन दिनों इस पार्टी में जबरदस्त उथल-पुथल मची है। बीएपी प्रमुख मायावती ने हाल ही में एक चौंकाने वाला फैसला सुनाया है, जो उनके भतीजे आकाश आनंद से जुड़ा हुआ है। जिसके साथ लंबे वक्त से कुछ ना कुछ बवाल चल ही रहा था, अब मायावती ने खुद अपने भतीजे को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। इसके बावजूद आकाश के मुंह से मायावती के लिए बुराई नहीं निकली।

Mayawati ने क्या कहा?

बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को पहले पद से हटाया था और अब उन्हें पार्टी से निकाल फेंका है। इसके बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए इसकी पुष्टि भी की है और इसे पार्टी की भलाई के लिए लिया गया फैसला बताया है। उन्होंने आकाश आनंद की गलतियों का ठीकरा उनके ससुर अशोक सिद्धार्थ पर फोड़ा है और उन्हें अपना बर्ताव सुधारने की हिदायत भी दे डाली है। मायावती का कहना है कि आकाश अपने ससुर के प्रभाव में आकर पार्टी के अहित में काम कर रहे थे। मायावती ने भतीजे को अहंकारी और गैर-मिशनरी’ जैसे तमगे दे डाले हैं।

Mamata के राज में वामपंथियों ने किया तांडव, मंत्री को 2 घंटे तक बनाया बंधक, मंजर इतना खौफनाक था कि…हिल गई TMC सरकार

Akash Anad ने क्या कहा?

इसके बाद आकाश आनंद ने भी रिएक्शन दिया है। उन्होंने पार्टी से निकाले जाने के बाद मायावती का सम्मान करते हुआ कहा कि वो उनका फैसला पूरी तरह स्वीकार करते हैं और उनके हर फैसले में साथ खड़े हैं। आकाश ने मायावती के दिए तमगों पर जवाब देते हुआ कहा कि ‘मैं आखिरी सांस तक समाज के हक के लिए पूरी निष्ठा के साथ लड़ता रहूंगा’।

केजरीवाल की अलमारी में प्रवेश वर्मा को मिली ये चीज, फिर बन गया तमाशा…जानें ऐसा क्या भूल गए दिल्ली के पूर्व CM