India News (इंडिया न्यूज), India On Kashmir Issue : विदेश मंत्रालय की तरफ से मंगलवार (13 मई, 2025) को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान के साथ-साथ अमेरिका को भी स्पष्ट रूप से बता दिया है कि भारत को कश्मीर पर किसी की भी मध्यस्थता मंजूर नहीं है। इसके अलावा भारत ने ट्रंप के कश्मीर को लेकर दिए बयान पर भी कड़ा ऐतराज जताया है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने साफतौर पर कहा कि, कश्मीर पर किसी की भी मध्यस्थता भारत को मंजूर नहीं है. सीजफायर पर ट्रंप को भारतीय विदेश मंत्रालय ने जवाब देते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर सिर्फ भारत-पाकिस्तान के बीच का मामला है और अब मुद्दा सिर्फ पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) को खाली करने का है।

‘कश्मीर पर कोई मध्यस्थता नहीं’

कश्मीर पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान को लेकर रणधीर जायसवाल ने कहा कि इस मुद्दे पर भारत का रुख स्पष्ट और दृढ़ है। उन्होंने आगे कहा कि जम्मू-कश्मीर से जुड़ा कोई भी मामला सिर्फ भारत और पाकिस्तान के बीच है। भारत की इस नीति में कोई बदलाव नहीं आया है। पाकिस्तान को अवैध रूप से कब्जाए गए भारतीय क्षेत्र (पीओके) को खाली करना होगा।

रणधीर जायसवाल ने आगे जानकारी दी कि 10 मई को भारत और पाकिस्तान के DGMO के बीच बातचीत के बाद संघर्ष विराम पर सहमति बनी थी. पाकिस्तान की ओर से इस बातचीत के लिए अनुरोध उसी दिन किया गया था। भारत ने साफ किया कि ये पाकिस्तान की मजबूरी थी।

ट्रंप ने बोला झूठ?

बता दें कि भारत की तरफ से पाकिस्तानी आतंकियों पर चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर को ट्रंप ने शर्मनाक बताया था। ट्रंप ने कहा था कि उम्मीद करता हूं कि ये बहुत जल्द खत्म हो। कोई भी दो ताकतवर देशों को जंग के रास्ते पर जाता नहीं देख सकता। इन दोनों देशों का इतिहास बहुत पुराना है और तनाव चरम पर है। लेकिन इस दुनिया को जंग नहीं शांति चाहिए।

इसके अलावा भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर को लेकर भी सबसे पहले जानकारी ट्रंप की तरफ से ही दी गई थी। इसके बाद भारत की तरफ से इसकी घोषणा हुई थी। तब ट्रंप ने दावा किया था कि ट्रेड रोकने की चेतावनी देने के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ सीजफायर पर सहमति जताई थी।

देश POK को खाली करें पाकिस्तान…पड़ोसी देश को भारत की दो टूक, न्यूक्लियर ब्लैकमेलिंग पर भी लगाई लताड़

विदेश ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से भारत ने पाकिस्तान के साथ चीन को भी दिया बड़ा दर्द, जिनपिंग के निकले आंसू