India News (इंडिया न्यूज), Meerut Saurabh Murder Case: उत्तर प्रदेश के मेरठ में सनसनीखेज सौरभ राजपूत हत्याकांड में एक और बड़ा खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि हत्यारोपी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला का भी फायदा उठाया है। उसने साहिल से सौरभ के बारे में कई झूठ बोले थे, जिसके चलते वह हत्या करने के लिए तैयार हो गया। आपको जानकारी के लिए बता दें कि, सौरभ राजपूत की हत्या के आरोप में मुस्कान और साहिल 19 मार्च से जेल में हैं। दोनों को अलग-अलग महिला और पुरुष बैरक में रखा गया है। हाल ही में 14 दिन बाद दोनों की मुलाकात हुई। तब दोनों भावुक हो गए। हालांकि, उन्होंने एक-दूसरे से बात नहीं की।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, पूरा मामला ये है कि ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर में 3 मार्च की रात सौरभ राजपूत की हत्या उसकी पत्नी मुस्कान और प्रेमी साहिल ने की थी। दोनों आरोपियों ने सौरभ के सीने पर चाकू से तीन बार वार किए थे। इसके बाद गर्दन काट दी थी। नीले रंग के ड्रम में शवों के टुकड़े करके उसको सीमेंट से भर दिया था। इस मामले में पुलिस ने मुस्कान और साहिल को 19 मार्च को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया था। कोर्ट में पेशी के बाद वकीलों ने दोनों आरोपियों की पिटाई भी की थी। इसके बाद दोनों को जेल भेज दिया गया था।

हिसार से ड्रग फ्री हरियाणा साइक्लोथॉन 2.0 का हुआ भव्य आगाज, मुख्यमंत्री ने साइक्लोथॉन रैली को झंडी दिखाकर किया रवाना

सौरभ हत्याकांड में नया खुलासा

अब खौफनाक सौरभ हत्याकांड में एक और राज सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल को पति के बारे में कई झूठ बोलकर वारदात के लिए तैयार किया था। मुस्कान ने साहिल को बताया था कि उसका पति सौरभ शराब पीकर उसके साथ बेरहमी से पेश आता है। वह उसे खूब पीटता है। अगर उसका हाथ से मन नहीं भरता तो वह उसे बेल्ट से पीटता है। मुस्कान जानती थी कि साहिल उससे बहुत प्यार करता है और वह यह सब बर्दाश्त नहीं कर पाएगा। ऐसे में उसने साहिल को सौरभ के बारे में और भी कई झूठी कहानियां सुनाई थीं।

कब रची थी साजिश?

मुस्कान ने नवंबर से ही सौरभ की हत्या की साजिश पर काम करना शुरू कर दिया था। उसने सोशल मीडिया पर हत्या और शव को छिपाने के कई तरीके खोजे थे। ड्रम के अलावा उसने एक बड़ा सूटकेस भी खरीदा था। यह सूटकेस भी नीले रंग का था। पुलिस ने सूटकेस को भी जब्त कर लिया है। इसकी फोरेंसिक जांच भी की जा रही है। पहले प्लान था कि इसमें शव को भरकर फेंक दिया जाएगा। बाद में प्लान बदल दिया गया। पुलिस मुस्कान के खिलाफ लगातार सबूत जुटा रही है।

बार-बार एक ही गलती कर रहा लखनऊ का ये युवा गेंदबाज, BCCI ने दूसरी मर्तबा लगाया जुर्माना