India News (इंडिया न्यूज), Meerut Saurabh Murder Case: मेरठ के सौरभ हत्याकांड की आरोपी मुस्कान की शनिवार को तबीयत खराब हो गई। जेल में मुस्कान को कई बार उल्टियां भी हुईं। बताया जा रहा है कि, मुस्कान में गर्भावस्था के लक्षण दिखे। इसके बाद जेल प्रशासन ने मुस्कान के मेडिकल चेकअप के लिए डॉक्टर को पत्र लिखा है। प्यारे लाल जिला अस्पताल की स्त्री रोग विशेषज्ञ व स्त्री रोग विशेषज्ञ अब जेल में आकर मुस्कान का स्त्री रोग संबंधी परीक्षण करेंगी। इसके बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि मुस्कान गर्भवती है या नहीं।

क्या है पूरा मामला?

आपको जानकारी के लिए बता दें कि, मुस्कान और साहिल 19 मार्च से मेरठ जिला जेल में बंद हैं। मुस्कान ने साहिल के साथ मिलकर अपने पति सौरभ की हत्या की थी। जेल आने के बाद मुस्कान का प्राथमिक मेडिकल परीक्षण कराया गया। तब वह पूरी तरह स्वस्थ थी। इससे पहले मेरठ के ब्रह्मपुरी के इंदिरा नगर में सौरभ राजपूत की हत्या के मामले में पुलिस ने मुस्कान की मां कविता रस्तोगी और पिता प्रमोद रस्तोगी को थाने बुलाकर उनके बयान दर्ज किए। मुस्कान के माता-पिता ने पुलिस के सामने हत्याकांड के खुलासे की बात फिर दोहराई है। बाकी लोगों के भी जल्द ही बयान दर्ज करने की तैयारी की जा रही है।

इस मुस्लिम शख्स ने वक्फ बिल का किया समर्थन तो फूक दिया गया घर, फिर मुसलमानों ने किया ऐसा घिनौना काम, क्या PM Modi लेंगे बड़ा एक्शन?

जल्द ही कोर्ट में दाखिल की जाएगी चार्जशीट

पुलिस की चार्जशीट भी लगभग तैयार है। जल्द ही कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी जाएगी। सौरभ की बेटी पीहू अपनी दादी के पास है। इंदिरानगर निवासी सौरभ की 3 मार्च की रात उसकी पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल ने हत्या कर दी थी। मुस्कान और साहिल ने सौरभ को बेहोश कर सीने में चाकू घोंप दिया। हत्या के बाद शव को बाथरूम में ले जाकर टुकड़ों में काट दिया। सिर गर्दन से और दोनों हाथ कलाइयों से कटे हुए थे। साहिल कटे सिर और दोनों हाथों को बैग में लेकर अपने घर चला गया।

PM Modi के 2 दूत ने आखिर ऐसा किया कर डाला? जो मान गए डल्लेवाल, अब क्या करेंगे किसान