India News (इंडिया न्यूज), Meerut Murder Case: मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड ने पूरे देश को दहला कर रख दिया। खासतौर पर पुरुषों को। हत्या के बाद नीले रंग के ड्रम की भी चर्चा हो रही है और यह धमकी का जरिया बनता जा रहा है। ताजा मामले में एक पत्नी ने अपने पति को ऐसी ही धमकी दी है। मेरठ में पति-पत्नी में झगड़ा होने पर पत्नी ने पहले पति की पिटाई की और फिर धमकी दी कि अगर झगड़ा करोगे तो ड्रम में मिलोगे।

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पति आरोप लगा रहा है कि उसकी पत्नी ने उस पर ईंटों से हमला किया और धमकी दी कि अगर वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो उसे टुकड़ों में काटकर ड्रम में भर दिया जाएगा। मामला मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी का है। जिस लड़के को धमकी मिली है वह मजदूरी करता है।

5 साल हो गए शादी को

मामले में पत्नी पर आरोप लगाने वाले लड़के की शादी 5 साल पहले हुई थी। शराब पीने को लेकर अक्सर पति-पत्नी के बीच झगड़ा होता रहता है। इस बार भी पति शराब पीकर घर पहुंचा और एक बार फिर इसी बात को लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि सुबह देर तक सो रहे पति को पत्नी ने खींचकर जगाया। पति ने विरोध किया तो पत्नी ने ईंट से उसके सिर पर वार कर दिया। इसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा। हालांकि बाद में पुलिस ने दोनों को समझाकर समझौता कराया और फिर घर वापस भेज दिया।

UP में इन जगहों पर बंद रहेंगी मास की दुकानें, CM योगी ने लिया बड़ा फैसला, पूरे मुस्लिम समाज में मचा हड़कंप

ड्रम में भरकर धमकी सुर्खियों में

भले ही यह मामला सुलझ गया हो, लेकिन सौरभ हत्याकांड के बाद नीले रंग के ड्रम में भरकर धमकी की खूब चर्चा हो रही है। जिसमें पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर उसके शव के टुकड़े कर ड्रम में भरकर सीमेंट से भर दिया। सोशल मीडिया पर भी ड्रम और सीमेंट ट्रेंड कर रहा है। पत्नियों द्वारा पतियों को प्रताड़ित करने के कई मामले अब तक सामने आ चुके हैं। पहले मेरठ, फिर औरैया और मुजफ्फरनगर से भी ऐसे ही मामले सामने आए। ताजा मामला पति को कॉफी में जहर देकर मारने की कोशिश का है।

बड़ी खबर! भारतीय टीम को मिला नया कप्तान, रोहित शर्मा के बाद BCCI ने इस खिलाड़ी पर खेला दांव?