India News (इंडिया न्यूज़), Opposition Parties Meeting: बैंगलोंरु में 17- 18 जूलाई को विपक्षी दलों की आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीतियों पर दूसरी बैठक होनी है। ऐसे में एक-एक कर तमाम विपक्षी दल बेंगलोरु में पहुंच रहे हैं। बैठक से पहले आज (17 जूलाई) को एनसीपी की अध्यक्ष सोनिया गांधी के द्वारा विपक्षी नेताओं के साथ रात्रिभोज का आयोजन किया जाएगा। वहीं 18 जूलाई को मुख्यतः विपक्षी दल आपनी रणनीतियों पर चर्चा करेंगे।

वहीं बैठक में पश्चिम बंगाल की सीएम और टीएमसी नेता ममता बनर्जी और पार्टी सांसद अभिषेक बनर्जी भी पहुंचे हैं। हालांकि इससे पहले चर्चाएं आई थी कि ममता बनर्जी अपनी स्वास्थ कारणों की वजह से 18 जूलाई को दूसरे दिन की विपक्षी बैठक में शामिल होगी। 

ये नेता पंहुचे बैंगलोंरु

इससे पहले में कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी, पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी बेंगलोरु पहुचें। इसके अलावा सपा प्रमुख अखिलेश यादव, आरजेडी नेता जयंत चौधरी, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन (ललन) सिंह और फारुक अबदुला बैंगलोरु पहुंच गए है। 

विपक्षी गठबंधन के नाम पर भी होनी है चर्चा

विपक्षी दलों की इस बैठक का लक्ष्य आगामी लोकसभा चुनावों रणनीतियों के अलावा इस गठबंधन को एक नया नाम देने की भी है। वहीं कुछ दल इसे यूपीए ही नाम देने चहाती है। इस बावत कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा कि हम इस पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “हम जल्द ही इस पर फैसला लेंगे कि कोई नया नाम सामने आना चाहिए या नहीं… यूपीए के बाहर की अन्य पार्टियां भी इस बैठक में शामिल हुई हैं… हम इस पर काम कर रहे हैं।”

ये भी पढ़ें- Opposition Party Meeting: क्या विपक्षी दलों की बैठक में बदला जा सकता है UPA का नाम? केसी वेणुगोपाल दिया जवाब