इंडिया न्यूज, शिलांग:

Meghalaya Crime मेघालय में भारत-बांग्लादेश सीमा पर दो बांग्लादेशी नागिरकों के शव मिलने से हड़कंप मच गया है। राज्य के जोवाई क्षेत्र में डोना के पास सीमा चौकी (BOP)के तहत इंटरनेशनल बॉर्डर के पास एक दिन पहले दो शव मिले हैं जिसके बाद इलाके में हड़कंप मचा है। बांग्लादेशी मीडिया में बीएसएफ जावनों पर नागरिकों की हत्या के आरोप लग रहे हैं। हालांकि ऐसे आरोपों से इनकार किया है।

Meghalaya Crime जहां शव पड़े थे वह इलाका सुनसान : BSF

BSF द्वारा जारी बयान के अनुसार मृतकों की पहचान बांग्लादेश के सिलहट जिले के कनैघाट क्षेत्र के अंतर्गत लोहाजुरी (अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगभग दो किमी) के निवासी askar ali अस्कर अली और मिकिरपारा (अंतर्राष्ट्रीय सीमा से लगभग 600 मीटर) के निवासी आरिफ हुसैन के रूप में की गई है।

अधिकारियों ने बताया कि जहां शव पड़े थे वह इलाका सुनसान है और वहां कोई भारतीय नागरिक नहीं जाता है। सूचना पर बीओपी डोना से अपनी पार्टी को तथ्यों का पता लगाने के लिए भेजा गया था। इस घटना को लेकर बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश को भी सूचित कर दिया गया है और भारतीय सैनिकों को उनकी प्रतिक्रिया का इंतजार है।

Meghalaya Crime बांग्लादेश के मीडिया की रिपोर्ट गलत : BSF

बीएसएफ के मुताबिक ऐसा प्रतीत होता है कि बांग्लादेश में मीडिया के एक वर्ग ने मामले की गलत व्याख्या की है और दावा कर रहा है कि सिलहट सीमा पर बीएसएफ द्वारा 2 बांग्लादेशी लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

Read More : Punjab Crime बदमाश हथियारों सहित पकड़े

Read More : Delhi Crime दिल्ली में 506 किलो पटाखों के साथ 5 गिरफ्तार

Connect Us : Twitter Facebook