India News (इंडिया न्यूज), India Pakistan News: पाकिस्तान लगातार जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों में संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है। पाकिस्तानी सेना आम लोगों को निशाना बनाकर गोलीबारी कर रही है। हालांकि, भारतीय सेना भी पाकिस्तान की उकसावे वाली हरकतों का मुंहतोड़ जवाब दे रही है। इस बीच जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने दोनों पक्षों से संयम बरतने की अपील की है।

उन्होंने कहा, “मौजूदा तनाव के कारण हमारे लोग प्रभावित हो रहे हैं। दोनों पक्षों के लिए संयम बरतने और तनाव कम करने का समय आ गया है, क्योंकि निर्दोष लोग मारे जा रहे हैं।” महबूबा मुफ्ती ने कहा कि अगर तनाव जारी रहा तो संघर्ष पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लेगा। सैन्य कार्रवाई किसी भी चीज का स्थायी समाधान नहीं है। हमें इस मुद्दे को राजनीति के तहत सुलझाना चाहिए। इसमें दोनों तरफ से लोग मर रहे हैं।

‘कब तक जम्मू-कश्मीर के लोग ऐसे ही मरते रहेंगे?’

उन्होंने कहा, “कब तक जम्मू-कश्मीर के लोग ऐसे ही मरते रहेंगे? हमारे बच्चों को क्यों मारा जा रहा है, उनका खून क्यों बहाया जा रहा है?”

पूर्व सीएम ने कहा, “दोनों पक्षों के नेताओं को बातचीत के जरिए इसका हल निकालना चाहिए। दोनों पक्षों के पीएम को बातचीत के जरिए इसका हल निकालना चाहिए।”

महबूबा मुफ्ती ने कहा, “दोनों देश परमाणु शक्ति संपन्न हैं, खुदा न खास्ता अगर अगर परमाणु हथियारों का इस्तेमाल हुआ तो कोई भी नहीं बचेगा।”

22 अप्रैल के बाद बढ़ा तनाव

बता दें कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकियों के हमले में 26 लोग मारे गए थे। इसके बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया। सेना ने पाकिस्तान और पीओके में 9 जगहों पर ऑपरेशन में 100 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया।

सच हो गई Nostradamus की भविष्यवाणी! आतंकिस्तान की साफ नजर आ रही तबाही, PM मोदी का दुनियाभर में आज बज रहा डंका

इस कार्रवाई से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। पाकिस्तानी सेना जम्मू-कश्मीर में सीमा पर फायरिंग कर रही है। सीजफायर उल्लंघन में एक जवान शहीद हो गया। इसके साथ ही 16 नागरिकों की जान चली गई।

पाकिस्तान ने भी भारत के 15 शहरों पर मिसाइलों और ड्रोन से हमला करने की कोशिश की थी, लेकिन समय रहते एयर डिफेंस सिस्टम ने उसे नष्ट कर दिया।

क्या है कॉम्बैट ड्रेस का मतलब? जिसे पहन कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने की दूसरी ब्रीफिंग