इंडिया न्यूज, नई दिल्ली, (Meteorological Department) : मौसम विभाग के अनुसार देश के इन हिस्सों में अगले कई दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना है। देश की राजधानी दिल्ली में गत कई दिनों से बारिश हो रही है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भी बारिश हो रही है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने ओडिशा, छत्तीसगढ़, गुजरात, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र और तेलंगाना में अगले 2-3 में भारी बारिश होने की संभावना जताई है। इसके साथ ही आईएमडी ने देश के कई अन्य हिस्सों में भी भारी बारिश से लोगों को सचेत रहने के लिए कहा है।

तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में 08 अगस्त को हो सकती है बारिश

मौसम विभाग के अनुसार तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में 08 अगस्त को बारिश हो सकती है। वहीं 09 से 11 अगस्त के बीच गंगीय पश्चिम बंगाल में 10 और 11 अगस्त को झारखंड में 08-12 अगस्त के दौरान बारिश होने की संभावना है। ओडिशा में 08 से 12 अगस्त को बारिश हो सकती है। 08 से 12 अगस्त के बीच असम और मेघालय में गरज के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। 09 से 12 अगस्त के बीच नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

उत्तराखंड और राजस्थान में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार 10 तारीख को उत्तराखंड में और 12 अगस्त को पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश की संभावना बताई गई है। 8 से 12 अगस्त तक दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में 11 अगस्त को पूर्वी उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में बारिश होने की संभावना है। 12 अगस्त को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गरज के साथ भारी बारिश होने की संभावना है।

एमपी, छत्तीसगढ़ और गुजरात में बारिश का अलर्ट

आईएमडी ने 10 से 12 अगस्त के दौरान पश्चिमी मध्य प्रदेश में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही 09 से 11 अगस्त के दौरान छत्तीसगढ़ में भारी बारिश होगी। 08 से 11 अगस्त को गुजरात, सौराष्ट्र और कच्छ में बारिश होगी। 11 अगस्त को मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा के कई क्षेत्रों बारिश होने का अनुमान है।

ये भी पढ़े : भारत गौरव ट्रेन से दूसरी रामायण सर्किट रेल यात्रा 24 अगस्त से