India News ( इंडिया न्यूज़ ) MG ZS EV DISCOUNT : फेस्टिव सीजन के मौके पर एमजी मोटर्स ने आज अपनी हेक्टर और हेक्टर प्लस की कीमतों में कटौती की है, अब हाल ही में कंपनी ने एमजी जेडएस ईवी की प्राइस भी कम कर दिए है। बता दें, एमजी जेडएस इलेक्ट्रिक कार के लिए 2 लाख रुपये तक के डिस्काउंट का एलान किया है। एमजी जेडएस इलेक्ट्रिक के बेस वेरिएंट की प्राइस 50,000 रुपये कम कर दिए है, जबकि इसके मिड वेरिएंट और टॉप वेरिएंट की कीमतों में 2 लाख रुपये से ज्यादा की कटौती की गई है। तो यहां देखिए पूरी जानकारी…

जानिए एमजी हेक्टर एसयूवी की कीमत

एमजी हेक्टर एसयूवी की प्राइस 1 लाख 29 हजार रुपये तक कम हो गई है, जबकि एमजी हेक्टर प्लस पहले से 1 लाख 37 हजार रुपये सस्ती हो गई है। अब एमजी हेक्टर की प्राइस 14.73 लाख रुपये से शुरू होकर 21.73 लाख रुपये तक जाती है, जबकि हेक्टर प्लस की कीमत 17.50 लाख रुपये से 22.43 लाख रुपये के बीच है। कीमतों में कटौती इन मिड-साइज़ एसयूवी कारों के खासकर टॉप वेरिएंट के लिए की गई है। वहीं, हेक्टर एक 5-सीटर एसयूवी कार है, जबकि हेक्टर प्लस 6- और 7-सीटर सीटिंग लेआउट में आती है।

जानिए जेड एस ईवी की कीमत

बता दें, इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में 50.3 फुल बैटरी पैक के साथ इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जोकी 177 पीएस की पावर और 280 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। कंपनी का दावा है कि यह गाड़ी 461 किलोमीटर की रेंज तय करने में सक्षम है।

ये भी पढ़े- Netflix देगा 440 वोल्ट का झटका, महंगा होगा सब्सक्रिप्शन, क्या भारतीय यूजर्स को भी घबराने की जरुरत!