India News (इंडिया न्यूज़), Microsoft Outage Affect Delhi Airport: पूरी दुनिया के विंडोज़ में एक दिक्कत सभी को परेशान कर रही है। इस बीच भारत में सभी एयरपोर्ट्स को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। दरअसल टेक्नोलॉजी फेलियर की वजह से दिल्ली-मुंबई एयरपोर्ट पर सिस्टमैटिक सेवाएं नहीं दे पा रहा है। वहीं दिल्ली एयरपोर्ट पर अब जरुरी सूचनाएं हाथ से लिख कर दी जा रही है। जिसकी कई तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं। जिसके बाद अब कहा जा रहा है कि ऐसे तकनीक का फायदा जब वापस पहले की तरह काम करना पड़े।
दिल्ली एयरपोर्ट से तस्वीरें वायरल
बता दें कि, दिल्ली एयरपोर्ट से तस्वीरें वायरल हुई हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे तकनिकी खराबी क बाद सूचनाएं हाथ से लिख कर दी जा रही है। इसके अलावा हवाई यात्रा करने के लिए टिकट भी हाथ से लिख कर दिया जा रहा है। इस वजह से देश भर के यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पद रहा है।
दरअसल, दिक्कत की शुरूआत नए क्राउड स्क्राइक अपडेट के बाद से ही शुरू हुई है। जिससे बड़ी सख्या में लोग प्रभावित हो गए है। वहीं अब माइक्रोसॉफ्ट ने इसकी जानकारी को सभी के साथ साझा कर दिया है। इस दिक्क्त को शुक्रवार की सुबह क्लाउड सर्विसेस के बंद होने के बाद देखा गया। जिस वजह से अब हुनिया भर के कई इलाकों में इस परेशानी को देखा जा रहा है।
UPSC On Pooja Khedkar: यूपीएससी ने पूजा खेडकर पर की कार्रवाई, फर्जी पहचान के लिए एफआईआर दर्ज
क्या था नया अपडेट?
माइक्रोसॉफ्ट के नए सर्विस हेल्थ स्टेटस अपडेट के मुताबिक बताया जाए तो परेशानी की शुरूआत Azure बैकेंड वर्कलोड के कॉन्फिग्रेशन में किए गए एक बदलाव के कारण हुआ है। जिस कारण से स्टोरेज और कंप्यूटर रिसोर्सेस में बाधा आ गई है। जिसकी वजह से ही कनेक्टिविटी फेलियर वाली परेशानी पैदा हुई।कंपनी ने भी इस परेशानी में अफने यूजर्स को बताया है कि इस परेशानी के कारण Microsoft 365 सर्विसेस पर असर हो गया है। इसके साथ ही माइक्रोसॉफ्ट के साथ काम करने वाली CrowdStrike ने होने वाली परेशानी को माना है। CrowdStrike के बारें में बताए तो ये एक साइबर सिक्योरिटी फर्म है। वहीं अब तक की जानकारी के मुताबिक फर्म के इंजीनियर्स ने उन कंटेंट को खोज लिया है, जिसकी वजह से दिक्कत हुई है।