India News ( इंडिया न्यूज़ ) Migraine : माइग्रेन, सामान्य सिरदर्द से अलग और कहीं अधिक समस्याकारक होता है। इसमें होने वाले दर्द की समस्या आपको व्याकुल कर सकती है। सिरदर्द के साथ उल्टी-मितली का एहसास और ध्वनि-प्रकाश से होने वाली संवेदनशीलता दिक्कतों को बढ़ाने वाली हो सकती है। हालांकि ज्यादातर मामलों में माइग्रेन का अटैक कुछ घंटों में ठीक भी हो जाता है। पर जिन लोगों को सीवियर माइग्रेन की समस्या होती है, उनमें यह गंभीर जटिलताओं का भी कारण हो सकती है। कुछ गंभीर स्थितियों में माइग्रेन अटैक जानलेवा समस्याओं का भी कारण हो सकती है। तो आज हम आपको बताएंगे माइग्रेन से होने वाली समस्याओं के बारे में…
माइग्रेन के कारण मिर्गी की समस्या
माइग्रेन के कारण मिर्गी की समस्या भी हो सकती है, हालांकि ये दुर्लभ है। अध्ययनकर्ताओं ने पाया कि माइग्रेन की गंभीर स्थिति मस्तिष्क को नुकसान पहुंचा सकती है, जिससे यह मिर्गी का जोखिम बन सकता है। एक और संभावना यह है कि माइग्रेन, मिर्गी के दौरे को ट्रिगर करता है, इसके कारण भी जोखिम हो सकता है। जिन लोगों को मिर्गी जैसी समस्या है उन्हें माइग्रेन से बचाव करना बहुत आवश्यक है।
मानसिक स्वास्थ्य की समस्याएं
जिन लोगों को माइग्रेन होता है उनमें दूसरों की तुलना में स्ट्रेस और डिप्रेशन होने की आशंका अधिक होती है। कई बार अवसाद या चिंता के कारण भी माइग्रेन हो सकता है। इसके अलावा माइग्रेन का दर्द और बेचैनी आपकी नींद से संबंधित समस्याओं को भी बढ़ा देती है। अनिद्रा का खतरा उन लोगों में ज्यादा होता है जिन्हें गंभीर माइग्रेन और बार-बार इसका अटैक होता रहता है।