इंडिया न्यूज, श्रीनगर:
Militant Attack in Shrinagar: मंगलवार देर शाम को आतंकियों ने दो नागरिकों की गोली मार कर हत्या कर दी है। इनमें एक स्थानीय मशहूर कैमिस्ट के मालिक हैं जबकि एक दूसरे राज्य का नागरिक है जो श्रीनगर के लाल बाजार में गोलगप्पे की रेहड़ी लगाता था। हमले (Militant Attack in Shrinagar) के तुरंत बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। आतंकियों के इलाके में ही छिपे होने की आशंका है। पिछले दो दिनों के अंदर आतंकियों ने इस तरह से चार लोगों की गोली मारकर हत्या (Militant Attack in Shrinagar) कर दी है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक श्रीनगर के इकबाल पार्क के पास आतंकियों ने मंगलवार शाम करीब सात बजे एक मशहूर बिंदरू कैमिस्ट शॉप में घुस कर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। आतंकियों ने 68 वर्षीय कैमिस्ट मक्खन लाल बिंदरू को निशाना बनाते हुए फायरिंग की, जिसमें बिंदरू को कई गोलियां लगीं। हमले के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई है।

आतंकियों के भागने के बाद लोगों ने लहूलुहान कैमिस्ट बिंदरू को उठाकर श्री महाराजा हरि सिंह अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस हमले के थोड़ी ही देर बाद आतंकी ने लाल बाजार में गोलगप्पे बेचने वाले को भी गोली मारकर हत्या कर दी। वह दूसरे राज्य का नागरिक था, लेकिन अभी उसकी पहचान नहीं हुई है।

दो दिन में चार नागरिकों की हत्या Militant Attack in Shrinagar

श्रीनगर के व्यस्त इलाके में आतंकियों ने पिछले दो दिनों के अंदर चार नागरिकों की हत्या कर दी है। दो दिन पहले ही श्रीनगर के करण बाग और बटमालू में कुछ ही देर के अंदर में दो युवकों की गोलीमार कर हत्या कर दी थी। इसी तरह आज देर शाम को फिर से आतंकियों ने दो नागरिकों की हत्या कर दी। चारो मामलों में आतंकियों ने नागरिकों को करीब से गोली मारी है।

आतंकियों की रणनीति में बदलाव Militant Attack in Shrinagar

सुरक्षाबलों के बढ़ते दबाव के कारण आतंकियों ने अपनी नीति में बदलाव किया है। मुठभेड़ से बचते हुए आतंकी हिट एंड रन की नीति अपना रहे हैं। हमला कर तुरंत आतंकी फरार हो जाते हैं। आतंकी भीड़भाड़ वाले इलाके को निशाना बनाते हैं और अफरातफरी का फायदा उठाते हुए भाग निकलते हैं। इकबाल पार्क के पास हुई इस वारदात के बाद सुरक्षाबलों ने भी इलाके की घेराबंदी कर दी है। सुरक्षाबलों ने आतंकियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है। आशंका जताई जा रही है कि आतंकी अभी आसपास ही छिपे होंगे।

Read More : गुरुद्वारे पर हमला कर तालिबान ने कई लोग बंधक बनाए

Connect With Us : Twitter Facebook