Militants Attacked IN Manipur
इंडिया न्यूज, इम्फाल:
मणिपुर में सेना की टुकड़ी पर आतंकियों ने घात लगाकर हमला कर दिया। इस हमले में असम राइफल्स के सीओ समेत 5 जवान शहीद हो गए। सीओ के परिवार के भी 2 सदस्यों की मौत हो गई है। यह हमला मणिपुर के चुराचांदपुर जिले के सिंघाट में हुआ है। यहां पहले से आतंकी हमला करने के लिए तैयार बैठे थे।
जैसे ही असम राइफल्स के कमांडिंग आफिसर का काफिले इस एरिया से निकला तो आतंकी ने अचानक उन पर हमला कर दिया। इस काफिले में कमांडिंग आफिसर के परिवार के सदस्य और क्विक एक्शन टीम के सदस्य भी मौजूद थे, जिनमें से 2 की मौत हो गई है। सेना ने आतंकियों की तलाश के लिए आपरेशन शुरू कर दिया है। जानकारी के मुताबिक इस हमले के पीछे मणिपुर की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी का हाथ है।
मणिपुर के सीएम बिरेन सिंह ने ट्वीट करके हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि 46 असम राइफल्स के काफिले पर कायरतापूर्ण हमले की कड़ी निंदा करता हूं। इसमें सीओ और उनके परिवार समेत कुछ कर्मियों की मौत हो गई. राज्य के बल और अर्धसैनिक बल पहले से ही आतंकियों के खिलाफ आॅपरेशन चला रहे हैं। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी।
Also Read : फिनो पेमेंट्स बैंक ने निवेशकों को किया निराश, हर शेयर मैं इतने का हुआ घाटा
Connect With Us : Twitter Facebook