नई दिल्ली: नए साल से पहले देश में दूध की बड़ी कंपनीयों में से एक मदर डेयरी ने एक बार फिर से दूध के दामों में इजाफा कर मध्यम वर्ग के परिवारों के निराश कर दिया है। इस साल पांचवी बार दूध के दाम बढ़े हैं। दिल्ली एनसीआर में मदर डेयरी का फुल क्रीम दूध अब 64 से 66 रुपय प्रति लीटर का हो गया है। टोंड दूध 51 से 53 रुपय प्रति लीटर और डब्ल टोंड दूध 45 से 47 रुपय प्रति लीटर हो गया है। दिल्ली एनसीआर में बढ़े हुए दूध के दाम कल यानी 27 दिसंबर से लागू हो जाएगा।

क्यों बढ़ रहे दूध के दाम ?

मदर डेयरी का कहना है की, डेयरी किसानों से कच्चे दूध की खरीद, और लागत में बढ़ती कीमतों का इजाफा होने से दूध के दामों में बढ़ोतरी की गई है। मदर डेयरी ने कहा की “कच्चे दूध की कीमतों में बढ़ोतरी का तनाव पूरे इंडस्ट्री में महसूस किया जा रहा है, जो उपभोक्ता कीमतों पर दबाव डाल रहा है। किसानों को सही कीमतों का भुगतान जारी रखने की हमारी प्रतिबद्धता में, हम दूध के चुनिंदा प्रकारों के प्राइस को संशोधित करने के लिए विवश हैं। दिल्ली NCR में 27 दिसंबर 2022 से नई कीमतें प्रभावी होंगी।”

आपको बता दें की मदर डेयरी ने इसी साल  21 नवंबर को  दूध की कीमतों में 1 रुपए प्रति लीटर और टोकन मिल्क में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। इससे पहले, अक्टूबर में भी दिल्ली-एनसीआर और उत्तर भारत के कुछ अन्य बाजारों में फुल क्रीम दूध और गाय के दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी।

वहीं देश की सबसे बड़ी दूध उत्पादक कंपनी अमूल ने फिलहाल दूध की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं की है लेकिन विगत ट्रैंड के अनुसार ऐसा लगता है की अमूल भी कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा कर सकती है।