India News ( इंडिया न्यूज़ ) Millind Gaba Birthday : पंजाबी सिंगर मिलिंद गाबा (Millind Gaba) आज अपना 33वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। मिलिंद गाबा पंजाबी गानों के खासकर जाने माने सिंगर है। ‘मैं तेरी हो गई’, ‘नाचूंगा ऐसे’ और ‘नजर लग जाएगी’ जैसे कई गानों को अपनी, सुरीली आवाज दे चुके पंजाबी सिंगर मिलिंद गाबा ‘बिग बॉस ओटीटी’ में आने के बाद भी खूब सुर्खियां बटोरी थी। मिलिंद गाबा ने अब तक कई हिंदी और पंजाबी फिल्मों के लिए संगीत दिया है। सोशल मीडिया पर 33साल के मिलिंद गाबा की जबरदस्त फैन फॉलोइंग हैं। तो चलिए उनके बर्थडे पर जानिए उनसे जुड़ी कुछ खास बातें।
‘बिग बॉस ओटीटी’ में भी नजर आ चुके हैं सिंगर
मिलिंद गाबा को ‘बिग बॉस ओटीटी’ में आने के बाद जबरदस्त पॉपुलैरिटी मिली थी। दर्शकों ने उन्हें बिंदास अंदाज में काफी पसंद किया था। लोगों ने भी उनकी जमकर तारीफ की थी। मिलिंद ने अपना पहला गाना ‘4 मैन डाउन’ और यह एक सुपरहिट गाना बन गया जिसने 34,831,066 व्यूज के साथ खूब सुर्खियां बटोरी। बिग बॉस ओटीटी’ खत्म होने के बाद मिलिंद गाबा अपने करियर पर फोकस कर रहे हैं। वहीं, मिलिंद गाबा इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहते हैं।
2013 में की शुरुआत
मिलिंद गाबा 2013 में पाली भूपिंदर सिंह द्वारा निर्देशित स्टुपिड 7 नामक पंजाबी फिल्म में गुग्गू गिल के साथ दिखाई दिए। फिल्म में अपने अभिनय प्रदर्शन के लिए, मिलिंद ने एक अभिनेता के रूप में काफी पहचान हासिल की है क्योंकि उनकी भूमिका को दर्शकों द्वारा पसंद किया गया था।
ये भी पढ़ें – Parineeti Chopra ने शेयर किया राघव चड्ढा संग अपनी Successful मैरिज का राज, कही ये बड़ी बात