India News (इंडिया न्यूज), MEA On Mohammad Yunus Allegation : जब से बांग्लादेश के सेना प्रमुख ने कार्यवाहक सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस को देश में जल्द से जल्द चुनाव कराने के लिए फटकार लगाई है, तब से वह बेतुकी बातें करने लगे हैं।

पहले उन्होंने इस्तीफे की पेशकश कर खुद को महान साबित करने की कोशिश की। अब यूनुस के मुख्य सलाहकार मिर्जा फखरुल इस्लाम यूनुस ने भारत पर बांग्लादेश की राजनीतिक स्थिरता को प्रभावित करने का आरोप लगाया है।

इस मामले में भारत ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने साफ शब्दों में कहा कि भारत न केवल बांग्लादेश की संप्रभुता का सम्मान करता है बल्कि पड़ोसी देशों की स्थिरता में भी विश्वास करता है।

‘भारत ने हमेशा बांग्लादेश के लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं का सम्मान किया’

रणधीर जायसवाल ने अपने बयान में साफ कहा, “भारत ने हमेशा बांग्लादेश के लोगों और लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं का सम्मान किया है। हम आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करते हैं और न ही ऐसे निराधार आरोपों का जवाब देना जरूरी समझते हैं, लेकिन जब भारत की मंशा पर सवाल उठेंगे तो हम चुप भी नहीं बैठेंगे।”

यह बयान ऐसे समय आया है जब बांग्लादेश में आगामी चुनावों को लेकर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ रही है और विपक्षी दल सत्ता में हिस्सेदारी के लिए अंतरराष्ट्रीय दबाव बनाने की रणनीति पर काम कर रहे हैं।

घरेलू समर्थन के लिए भारत का इस्तेमाल

यूनुस के बयान को इसी रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है। वह भारत को बाहरी हस्तक्षेपकर्ता के तौर पर पेश करके घरेलू समर्थन जुटाने की कोशिश कर रहे हैं। भारत की प्रतिक्रिया सिर्फ़ इनकार नहीं है बल्कि बदलते कूटनीतिक रुख का भी परिचायक है, जिसके तहत हम चुप नहीं रहते। हम हर गलत बयान का तथ्यों के साथ जवाब देते हैं। खास बात यह रही कि भारत ने कोई कठोर भाषा नहीं अपनाई बल्कि संप्रभुता और लोकतांत्रिक मूल्यों की बात करके अपना पक्ष मजबूती से रखा।

भारत में जल्दी तैयार होगा पाकिस्तान का काल, 5 तरफ से होगा पाक पर हमला, राजनाथ सिंह के ऐलान से दुश्मन में हड़कंप

‘बात तभी होगी जब…’, विदेश मंत्रालय की शाहबाज शरीफ को दो टूक जवाब, लंबी -लंबी डींगे हांक रहे Pak को दिखाई उसकी औकात!